कुमारी दिव्या साहू ने बढ़ाया घिवरा विद्यालय के साथ अपने माता पिता का नाम

खरोरा;—- खरोरा से लगे ग्राम घिवरा के शासकीय हाई स्कूल के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यालय की होनहार कु. दिव्या साहू बालवैज्ञानिक इंस्पायर अवार्ड 2021-22 के लिए जिला स्तर पर चयन हुआ है। यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इकाई राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अपने आप में महत्वपूर्ण अवार्ड है, कु. दिव्या साहू द्वारा विज्ञान आधारित जीवन उपयोगी विशेष प्रोजेक्ट पर कार्य की जा रही है, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत सरकार द्वारा इसके वैज्ञानिक खोज को प्रोत्साहन हेतु विशेष प्रमाण पत्र तथा 10,000 रु. की राशि इनके बैंक खाते में प्रदान की गई है। अपनी नवीनतम खोज को संस्था में पदस्थ सी. पी. ढीढी (व्याख्याता) विज्ञान के मार्गदर्शन में पूरा कर रही है। सी.पी. ढीढी ने कहाँ की जल्दी ही अपनी प्रोजेक्ट का प्रदर्शन जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शनीय में प्रदर्शित किया जायेगा लगातार 2 वर्षों तक इस विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों का इस तरह के अवार्ड के लिए चयन किये जाने पर निश्चित ही इससे विद्यालय व ग्राम घिंवरा का गौरव बढ़ा है वही स्कूल की शिक्षक एवं छात्राओं द्वारा बधाई दिया गया