गुहाराज निषाद जंयती व आदर्श विवाह 16 को डोंगरगांव में

डोंगरगांव – निषाद समाज डोंगरगांव के प्रतिनिधिमंडल संरक्षक व नगर पंचायत अध्यक्ष हीराभाई निषाद, जिला महासचिव टीकम निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष कृपाराम निषाद, उपाध्यक्ष गौकरण निषाद, दशरथ निषाद, कमल निषाद, दुर्गा निषाद, पंचगैहा अध्यक्ष जगदीश निषाद डमरू राम निषाद ने 16 जनवरी 2021 को गुहाराज निषाद जंयती पर 11 जोड़े आदर्श विवाह समारोह डोंगरगांव में आयोजित करने वीरेन्द्र साहू महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी डोंगरगांव, आर बी तिवारी सी एम ओ डोंगरगांव से बैठक कर चर्चा किया गया । जिला मीडिया प्रभारी चैनकुमार सोनवानी निषाद ने बताया कि डोंगरगांव में गुहाराज निषाद जंयती व आदर्श विवाह समारोह का मुख्य अतिथि अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक दलेश्वर साहू की उपस्थिति में आयोजित होगी । गुहाराज निषाद जंयती व आदर्श विवाह समारोह को भव्य बनाने पूरे डोंगरगांव नगर में समाज के द्वारा बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी । जिसकी तैयारी जोरों पर है ।
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——