बाबा गुरु घासीदास बताये मार्ग पर चलकर आत्मनिर्भर समाज बनाएं–कोशले पंथी प्रतियोगिता में राजनांदगांव प्रथम व मुंगेली द्वितीय स्थान पर रहें।

खरोरा– ग्राम तेलासीपुरी धाम में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर संकल्प युवा विकास सेवा समिति द्वारा पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एल एल कोशले प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील छग सतनामी समाज ए्वं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री सुमीत्रा घृतलहरे, विशिष्ट अतिथि सरजू प्रसाद घृतलहरे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रगतिशील,मोहन बंजारे प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति, भागवत भारती प्रदेश कोषाध्यक्ष, मनोज आडिल जनपद उपाध्यक्ष अश्विनी बबलू त्रिवेन्द्र, सरपंच धीवर पूर्व सरपंच 🙏 नुलेश्वरी बंजारे,चुडामणी गायकवाड़,गिधपुरी सरपंच नोहर गिरी गोस्वामी थे।बाब गुरु घासीदास जयंती 265वीं अवसर आयोजित पंथी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा पुजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रगतिशील छग सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले ने कहा कि तेलाती धाम गुरु घासीदास जी के ज्येष्ठ पुत्र गुरु अमरदास जी का परम धाम हैं गुरु अमर दास जी ने तेलासी में मानवता वादी विचार धारा का विकसित कर मनखे मनखे एक बरोबर के सिद्धांत को चरितार्थ किया।तेली, रावत को सतनाम पंथ में मिलाया।इसका आज भी प्रमाण है कि उक्त मिलें हुए लोगों का मिशल वंशावली में जाति यादव या तेली निकलते हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री कोशले ने समाज से आह्वान करते हुए गुरु घासीदास जी के सतनाम के सिद्धांत पर चल कर संगठित एवं आत्मनिर्भर समाज बनाने अपील किया।समाज स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि आज निजिकरण के दौर में नौकरी का अवसर समाप्त हो रहें हैं आरक्षण को सुनियोजित तरीके से समाप्त किया जा रहा है। ऐसे में समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छोटे छोटे स्वऱ़ोजगार को अपनाने एवं बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने समस्त मानव समाज को 265 वीं गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुश्री सुमीत्रा घृतलहरे ने तेलासी को ऐतिहासिक महत्व का गांव बताते हुए कहा कि गुरु अमरदास धाम ग्राम तेलासीपुरी देश प्रदेश के सतनाम पंथ के अनुयायियों का आस्था का प्रमुख केन्द्र है तेलासी बाडा एवं ग्राम का समुचित विकास होना चाहिए।आज इतने वर्षों तक विकास नहीं हो पाना दुखद है। मैं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य होने के नाते से ग्राम के विकास नाली निर्माण एवं आहता के लिए अपने निधि से राशि स्वीकृत करुंगी।सभा को सरजू प्रसाद घृतलहरे, मोहन बंजारे, कुलेश्वरी बंजारे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नरोत्तम टण्डन ने किया। पंथी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जगमग ज्योति पंथी पार्टी बेलगांव राजनांदगांव 21 हजार और शिल्ड, द्वितीय आदर्श सत के लहर पंथी पार्टी मुंगेली को 11हजार एवं तृतीय पुरस्कार सत के गोहार पंथी पार्टी बावनकेरा महासमुंद को 7 हजार रूपए एवं शिल्ड प्रदान किया गया। पंथी के कलाकारों ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन चरित्र का गुणगान करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित सदस्य गण निर्णायक मंडल व ग्राम तेलासीपुरी वासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
