खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव में रिकार्ड 84.16 फीसदी मतदान

राजनांदगांव.संगीत नगरी में नये सरकार के गठन को लेकर सोमवार को सुबह से ही मतदाताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जो देर शाम तक मतदान केन्द्रों में बरकरार रहा. खैरागढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रिकार्ड 84.16 फीसदी मतदान हुआ है जिसमें छुट-पुट विवाद के बीच पूरी मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण निपटी वहीं खैरागढ़ के चुनावी यज्ञ में पूर्णाहूति डालने पुरूषों की तुलना महिला मतदाता एक कदम आगे रही. कुल 17 हजार 94 मतदाताओं के बीच 14 हजार 3 सौ 86 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 8 हजार 3 सौ 8 पुरूष मतदाताओं के बीच 7 हजार 1 सौ 23 पुरूष मतदाताओं ने मत डाले वहीं 8 हजार 7 सौ 86 कुल महिला मतदाताओं के बीच 7 हजार 2 सौ 63 महिला मतदाताओं ने मतदान केन्दों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा बढ़-चढक़र लोकतंत्र का सम्मान बढ़ाया. कुल 82.67 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं 85.74 पुरूष मतदाताओं ने अपना पार्षद चुनने मतदान किया.

सर्वाधिक 93.45 फीसदी मतदान धनेली में तो सबसे कम 69.97 प्रतिशत मतदान राजफेमली में

नगर के सभी 20 वार्डों में मतदान को लेकर महिला-पुरूष एवं युवा मतदाताओं की रिकार्ड साझेदारी सामने आयी है, खासतौर पर नगर के ग्रामीण परिवेश के विभिन्न वार्डों में सर्वाधिक मतदान संपन्न हुआ है जिसमें वार्ड क्र.13 धनेली में रिकार्ड 93.45 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, यहां कुल 499 मतदाताओं ने मत डाले जिनमें 255 महिला एवं 244 पुरूष मतदाता शामिल हैं वहीं खैरागढ़ नगर के राजनीतिक गढ़ माने जाने वाले वार्ड क्र.04 राजफेमली में सबसे कम 69.97 प्रतिशत मतदान की खबर है, यहां कुल 806 मत पड़े हैं जिसमें 401 पुरूष व 405 महिला मतदाता शामिल हैं. इसी तर्ज पर सर्वाधिक मतदान वाले वार्डों में वार्ड क्र.02 नया पिपरिया में 92.90 फीसदी मत डाले गये हैं, यहां 798 कुल मतों में 400 महिला व 398 पुरूष, वार्ड क्र.10 लालपुर में 91.36 फीसदी मतदान हुआ जिसमें कुल 751 मत में 370 पुरूष व 381 महिला, वार्ड क्र.12 अमलीपारा में 91.62 प्रतिशत मतदान की खबर है जिसमें 907 कुल मत पड़े, यहां 458 पुरूष व 449 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. वार्ड क्र.14 सोनेसरार में 90.76 फीसदी मतदान हुआ, यहां 609 कुल मतदाताओं के बीच 302 पुरूष व 307 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वार्ड क्र.01 पुराना पिपरिया में 88.48 प्रतिशत मतदान हुआ है, यहां कुल 975 मत डाले गये हैं जिनमें 483 पुरूष व 492 महिला मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचे. वार्ड क्र.07 गोल बाजार में 88.56 फीसदी मतदान हुआ है, यहां 503 मतदाताओं के बीच 250 पुरूष व 253 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. वार्ड क्र.08 तुरकारी पारा में 88.56 फीसदी मतदान हुआ, यहां 530 मत पड़े हैं जिनमें 250 पुरूष व 253 महिलाएं मतदान में शामिल हुई. वार्ड क्र.09 ईतवारी बाजार में 88.10 फीसदी मतदान की खबर है, यहां कुल 807 मतदाताओं ने मत डाले हैं जिनमें 396 पुरूष व 411 महिला मतदाता शामिल हुये. वार्ड क्र.15 अमलीडीह खुर्द में 86.76 प्रतिशत मतदान हुआ है और कुल 832 मतों में 430 पुरूष तथा 402 महिला मतदाताओं ने मतदान में शिरकत की है. वार्ड क्र.06 बरेठपारा में 85.78 प्रतिशत मतदान हुआ है, कुल 555 मतदाताओं में से 269 पुरूष एवं 286 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है. वार्ड क्र.11 धरमपुरा-किल् लापारा में 84.97 प्रतिशत मतदान हुआ है, यहां कुल 872 डाले गये मतों में 522 पुरूष मतदाताओं ने एवं 450 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वार्ड क्र.03 गंजीपारा मोंगरा वार्ड में 84.20 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है, यहां कुल 549 मतदाताओं में 275 पुरूष व 274 महिला मतदाताओं ने शिरकत की है. वार्ड क्र.16 दाऊचौरा देवांगन पारा में 83.29 फीसदी मतदान के आंकड़े सामने आये हैं, यहां कुल 718 डाले गये मतों में 347 पुरूष की अपेक्षा 371 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है. वार्ड क्र.17 दाऊचौरा सारथी पारा में 81.38 प्रतिशत मतदान की खबर है, यहां 651 मतदाताओं में से 309 पुरूष तथा 342 महिला मतदाताओं ने मतदान में शिरकत की है. वार्ड क्र.05 ठाकुरपारा में 81.05 प्रतिशत मतदान के आंकड़े सामने आये हैं यहां कुल 496 मत पड़े हैं जिनमें 255 पुरूष व 241 महिला मतदाताओं की भागीदारी सामने आयी है. वार्ड क्र.20 सिविल लाईन खम्हरिया में 80.36 फीसदी मतदान हुआ है, यहां 618 कुल मत पड़े हैं जिनमें 306 पुरूष तथा 312 महिला मतदाताओं ने पोलिंग की है. वार्ड क्र.18 अंबेडकर वार्ड में 76.91 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ, यहां 836 कुल मतों में 379 पुरूष एवं 457 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. वार्ड क्र.19 गोकुल नगर टिकरापारा में 76.02 फीसदी मतदान की खबर है, यहां कुल 761 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और मतदान में 370 पुरूषों की तुलना 391 महिलाओं ने मतदान में अपनी भागीदारी निभाई है.

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button