*शिक्षको ने मुख्यमंत्री मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा*खरोरा:——

तिल्दा एवं खरोरा के प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के बैनर तले शिक्षको मुख्य मंत्री के नाम तिल्दा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवादास टंडन एवं खरोरा नगर अध्यक्ष अनिल सोनी से सौजन्य मुलाक़ात कर माननीय मुख्य मंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जिसमे मुख्यमंत्री से अपील की गई की हम शिक्षक साथी 1996 से लगातार शिक्षा विभाग मे कार्यरत है हमें उस समय विभागीय गलती से जी. पी. फ. भी कटौती नहीं की गई आज हमारे पास अल्प राशि है जो बुढ़ापे का सहारा भी नहीं बन सकता और बाजार आधारित पेंशन मात्र 1000-1200 ही प्राप्त हो रहा है
इस अल्प राशि मे कैसे गुजारा होगा l
वैसे भी हमारी नियुक्ति वर्ष 2004 पूर्व की है हमारा ओल्ड पेंशन पाने का संवेधानिक अधिकार है मान. मुख्यमंत्री जी वर्ष 2004 के पूर्व के शिक्षक आप से अपील करते है की हमारा अधिकार हमें प्राप्त हो
ज्ञापन देने वाले शिक्षको मे अध्यक्ष कल्याणी वर्मा,सुनीता वर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, वंदना शर्मा, सुमन ममता हेमरोम, देवेंद्र सिंह ठाकुर, मदन लाल वर्मा, यूधिष्ठिर बुडेक, मुकेश नायक, चंद्रशेखर साहू, दिनेश साहू, विशेषर वर्मा, उदे राम वर्मा, रामजी निषाद के. पी. केवरा, नरोत्तम ध्रुव, विजय ध्रुव आदि शिक्षक उपस्थित रहे रहे l