*आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम*

खरोरा :— सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्या. खरोरा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त आचार्य चेतन प्रसाद द्विवेदी, शासकीय प्राथमिक शाला नायकटाड़ के सहायक शिक्षक नारायण देवांगन व विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर के द्वारा सर्वप्रथम आजादी के गुमनाम शहीदों के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के 300 भैया / बहनों ने पोस्ट कार्ड पर प्रधानमंत्री जी को गुमनाम शहीदों व भारत के 2047 के स्वतंत्रता पर अपना दृष्टि कोण लिखकर अपना भाव विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के 60 भैया/बहनों ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के वेशभूषा धारणकर उनको स्मरण किया गया।