जिला जनता कांग्रेस ने किसानों के समस्याओं को लेकर ढारा सोसाइटी का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

ढारा सोसाइटी में नहीं है डीएपी, खाद के लिए भटक रहे हैं किसान
सोसायटी के लेजर में है निल, लेकिन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में दिखा रहा है कर्ज, किसानों के साथ लगभग सभी सोसायटीओ में है इस प्रकार की समस्या
किसानों के द्वारा कर्ज पटाने के बाद भी दिख रहा है बैंक में कर्ज दार , तत्काल सुधारे नहीं तो होगी उग्र आंदोलन : विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि किसान खाद एवं नगद ऋण के लिए भटक रहे सोसायटीओं में डीएपी खाद नहीं है एवं किसानों के ऋण खाते में बहुत सारी विसंगतियां है सोसायटीओं में पूरा पैसा जमा करने के बाद भी बैंकों में कर्जदार दिखा रहा है,जिसके कारण किसान अपने स्वयं के सेविंग खाता से भी पैसा नहीं निकाल पा रहे है, और ना ही उन्हें नया कर्ज दिया जा रहा हैं। जिसे तत्काल ठीक करने कहा।
विष्णु लोधी ने किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों के साथ ढारा सोसाइटी का घेराव कर समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा एवं किसानों की समस्याओं को तत्काल निराकरण करने कहा। समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर उग्र आंदोलन की बात कही , जिसकी जिम्मेदार स्वयं शासन प्रशासन होने ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, जिला कोषाध्यक्ष डॉ भगवती वर्मा, जिला सचिव विश्राम वर्मा ,जिला सचिव पारस टाडेकर, दीपक वर्मा ,धनेश्वर वर्मा, उत्तम वर्मा, दौलत वर्मा, हेमलाल वर्मा, धना वर्मा, धन कुमार साहू ,रामसाय वर्मा ,प्रमोद महोबिया, मनोज महोबिया, करण वर्मा, विदेश वर्मा ,पल्लू वर्मा ,पिंटू वर्मा, प्रवीण वर्मा, भोला वर्मा ,श्रवण ढाल,आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।




