ग्राम पंचायत धतूरा में 4 साल बीत जाने के बावजूद पीडीएस भवन में वितरण चालू नहीं हुआ…

पाली ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धतूरा मैं पीडीएस भवन निर्माण सन 2017-18 में हो गया था जो कि 3 से 4 साल बीत जाने के बावजूद वहां अब तक शिफ्ट नहीं कराया गया और सोसाइटी अपने निजी मकान में चलाया जा रहा है इसके बारे में जब पूर्व सरपंच से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं सोसाइटी का काम पूरा कंप्लीट करा कर सोसायटी संचालक को चाबी सौंप दिया हूं जोकि सोसायटी संचालक का कहना है कि मुझे चाबी नहीं दिया और वही सोसायटी संचालक कहता है कि काम अब तक पूर्ण रूप से कंप्लीट नहीं हुआ और जब इसके बारे में नया सरपंच से पूछा गया तो उन्होंने कहा की जब से मैं चार्ज लिया हूं मेरे को सोसाइटी के बारे में कुछ पता नहीं है



Youtube
This error message is only visible to WordPress admins
Cannot collect videos from this channel. Please make sure this is a valid channel ID.




