मोहरा में तिल्दा राज का कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण संपन्न

*ऐतिहासिक विरासत से समृद्ध समाज का सेवक होने पर गर्व है -चोवा राम*
***********************
*मोहरा में तिल्दा राज कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सम्पन्न*
***********************
खरोरा;—–अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में सम्पन्न छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोकतांत्रिक निर्वाचन में निर्वाचित समाज के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण का क्रम जारी है ,इसी तारतम्य में 95 ग्रामो के विस्तृत क्षेत्र में विस्तारित तिल्दा राज के सर्वाधिक कुर्मी मतदाता वाले ग्राम मोहरा में नवनिर्वाचित राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा द्वारा नवगठित राज कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं निवर्तमान कार्यकारिणी का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा अध्यक्षता राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार राकेश वर्मा,रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ मशहूर समाज सेवी टंक राम वर्मा,सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार अदिती बघमार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डोगेन्द्र नायक ,जनपद अध्यक्ष तिल्दा सुमन नायक, रायपुर राज के नवनिर्वाचित राजप्रधान जागेश्वर प्रसाद वर्मा, धरसींवा राजप्रधान दशरथ लाल वर्मा,पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत व राज के संरक्षक देवव्रत नायक , जनपद उपाध्यक्ष धरसींवा चन्द्रकान्त वर्मा, मुख्य चुनाव संचालक महेश नायक,पूर्व राजप्रधान राधिका वर्मा ,रघुनंदन वर्मा,डॉ कुशल वर्मा ,नरेन्द्र कश्यप, ऋषि कुमार वर्मा,जिलाध्यक्ष उधो राम वर्मा,पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल नायक , कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष व विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी टेसू लाल धुरन्धर, अखिल भारतीय कुर्मी महासभा अध्यक्ष एवं पूर्व राजप्रधान उमाकांत वर्मा आदि अतिथि उपस्थित थे ।
ग्राम इकाई मोहरा के ग्राम प्रमुख कार्तिक राम वर्मा, वरिष्ठ शिव कटरिया (मंडल अध्यक्ष सुहेला), राजेश वर्मा,विश्राम सिंह,कृतराम,खम्हन बघमार,बोधराम वर्मा,घनश्याम बंछोर, गिरवर वर्मा,उदय राम वर्मा,छत्रधारी वर्मा,मालिक राम वर्मा,शेषनारायण धुरन्धर, रामकुमार सरसिंहा, देवदत्त वर्मा,भारद्वाज वर्मा आदि ने अतिथियों का अभिनंदन शाल,श्रीफल,स्मृति-चिन्ह भेंट कर किया, *ऐतिहासिक विरासत से समृद्ध समाज का सेवक होने पर गर्व है -चोवा राम*
***********************
*मोहरा में तिल्दा राज कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सम्पन्न*
***********************
डेढ़ माह पूर्व सम्पन्न छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोकतांत्रिक निर्वाचन में निर्वाचित समाज के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण का क्रम जारी है ,इसी तारतम्य में 95 ग्रामो के विस्तृत क्षेत्र में विस्तारित तिल्दा राज के सर्वाधिक कुर्मी मतदाता वाले ग्राम मोहरा में नवनिर्वाचित राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा द्वारा नवगठित राज कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं निवर्तमान कार्यकारिणी का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा अध्यक्षता राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार राकेश वर्मा,रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ मशहूर समाज सेवी टंक राम वर्मा,सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार अदिती बघमार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डोगेन्द्र नायक ,जनपद अध्यक्ष तिल्दा सुमन नायक, रायपुर राज के नवनिर्वाचित राजप्रधान जागेश्वर प्रसाद वर्मा, धरसींवा राजप्रधान दशरथ लाल वर्मा,पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत व राज के संरक्षक देवव्रत नायक , जनपद उपाध्यक्ष धरसींवा चन्द्रकान्त वर्मा, मुख्य चुनाव संचालक महेश नायक,पूर्व राजप्रधान राधिका वर्मा ,रघुनंदन वर्मा,डॉ कुशल वर्मा ,नरेन्द्र कश्यप, ऋषि कुमार वर्मा,जिलाध्यक्ष उधो राम वर्मा,पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल नायक , कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष व विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी टेसू लाल धुरन्धर, अखिल भारतीय कुर्मी महासभा अध्यक्ष एवं पूर्व राजप्रधान उमाकांत वर्मा आदि अतिथि उपस्थित थे ।
ग्राम इकाई मोहरा के ग्राम प्रमुख कार्तिक राम वर्मा, वरिष्ठ शिव कटरिया (मंडल अध्यक्ष सुहेला), राजेश वर्मा, अनिल वर्मा,विश्राम सिंह,कृतराम,खम्हन बघमार,बोधराम वर्मा,घनश्याम बंछोर, गिरवर वर्मा,उदय राम वर्मा,छत्रधारी वर्मा,मालिक राम वर्मा,शेषनारायण धुरन्धर, रामकुमार सरसिंहा, देवदत्त वर्मा,भारद्वाज वर्मा गीता,स्वाति, मंजू,शकुंतला वर्मा आदि ने अतिथियों का अभिनंदन शाल,श्रीफल,स्मृति-चिन्ह भेंट कर किया, नवनियुक्त महिला अध्यक्ष ममता वर्मा ,उपाध्यक्ष केंवरा वर्मा,संरक्षक श्रीमती कौशल वर्मा,केंवरा वर्मा,नंदनी खिचरिया सहित महिलाओं ने मुख्य द्वार पर आरती ,भाल पर तिलक लगाकर तथा पुष्पवर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने डॉ खूबचन्द बघेल,स्वामी आत्मानंद महाराज,छत्रपति शिवाजी,लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल , दाऊ तुला राम परगनिहा,दाऊ भोला राम वर्मा जी समाज के आदिपुरुषों, दानवीरों और पुरोधा पुरुषों के सुकृत्यों व समाज के प्रति उनके समर्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक ,सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध समाज का सेवक होना हमारे लिए गर्व का विषय है ,ऐसे समाज का प्रथम सेवक होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है ,हम सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सकारात्मक साझा प्रयास से एक सभ्य,सुशिक्षित ,नशामुक्त, समृद्ध समाज के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें।
उन्होंने तिल्दा राज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में नारी शक्ति व युवा शक्ति की सहभागिता बढ़ाने की अपील की ।
***********************
*कोई हारता नहीं केवल समाज जीतता है-ठाकुर राम*
***********************
अपार जनसमर्थन से नवनिर्वाचित राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने मुख्य अतिथि के 40 वर्षों की सामाजिक सेवा के दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सम्मान में अभिनंदन पत्र का वाचन किया तथा अतिथियों व स्वजातियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के निर्वाचन में प्रत्याशी स्वजातियों से सेवा का अवसर मांगते हैं जिन्हें अवसर मिलता है उनके सामने स्वजातियों के विश्वास पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती होती है निर्वाचित सामाजिक प्रतिनिधियों को आचार संहिता,सामाजिक संविधान के अनुरूप अपने सामाजिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहना चाहिए ,यहाँ कोई हारता है न जीतता है ,और यदि कोई जीतता है तो एक-एक स्वजाति अर्थात समाज जीतता है ।
मंच को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वय राकेश वर्मा ,डोमेश्वरी वर्मा ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन नवनियुक्त राजमंत्री दौलत धुरन्धर ने तथा आभार प्रदर्शन रामकुमार सरसिंहा ने किया ।
***********************
*ये भी रहे उपस्थित*
************************
खेमनाथ नायक,सुरेंद्र कुमार नायक,मोहन वर्मा, मुन्ना नायक,जगदीश वर्मा, कौशल वर्मा,कीर्तनी वर्मा,नंदनी खिचरिया सहित महिलाओं ने मुख्य द्वार पर आरती ,भाल पर तिलक लगाकर तथा पुष्पवर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया।
नवनियुक्त राजमंत्री दौलत धुरन्धर, उपराजप्रधान द्वय प्राणनाथ वर्मा डॉ कृष्णकुमार वर्मा , उपराजमंत्री द्वय अनुराधा वर्मा,ज्योति प्रकाश वर्मा,सचिव शिवकुमार वर्मा कोषाध्यक्ष डॉ ओ पी वर्मा,युवाध्यक्ष मीनेष नायक,महामंत्री डोमार धुरन्धर, महिला अध्यक्ष ममता वर्मा,उपाध्यक्ष केंवरा वर्मा आदि ने अभिनंदन पट्टिका श्रीफल भेंटकर समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने डॉ खूबचन्द बघेल,स्वामी आत्मानंद महाराज,छत्रपति शिवाजी,लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल , दाऊ तुला राम परगनिहा,दाऊ भोला राम वर्मा जी समाज के आदिपुरुषों, दानवीरों और पुरोधा पुरुषों के सुकृत्यों व समाज के प्रति उनके समर्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक ,सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध समाज का सेवक होना हमारे लिए गर्व का विषय है ,ऐसे समाज का प्रथम सेवक होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है ,हम सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सकारात्मक साझा प्रयास से एक सभ्य,सुशिक्षित ,नशामुक्त, समृद्ध समाज के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें।
उन्होंने तिल्दा राज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में नारी शक्ति व युवा शक्ति की सहभागिता बढ़ाने की अपील की ।
***********************
*कोई हारता नहीं केवल समाज जीतता है-ठाकुर राम*
***********************
अपार जनसमर्थन से नवनिर्वाचित राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने मुख्य अतिथि के 40 वर्षों की सामाजिक सेवा के दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सम्मान में अभिनंदन पत्र का वाचन किया तथा अतिथियों व स्वजातियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के निर्वाचन में प्रत्याशी स्वजातियों से सेवा का अवसर मांगते हैं जिन्हें अवसर मिलता है उनके सामने स्वजातियों के विश्वास पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती होती है निर्वाचित सामाजिक प्रतिनिधियों को आचार संहिता,सामाजिक संविधान के अनुरूप अपने सामाजिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहना चाहिए ,यहाँ कोई हारता है न जीतता है ,और यदि कोई जीतता है तो एक-एक स्वजाति अर्थात समाज जीतता है ।
मंच को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वय राकेश वर्मा ,डोमेश्वरी वर्मा ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन नवनियुक्त राजमंत्री दौलत धुरन्धर ने तथा आभार प्रदर्शन रामकुमार सरसिंहा ने किया ।
***********************
*निवृत्त मान कार्यकारिणी का हुआ सम्मान*
***********************
नवपदस्थ राज इकाई ने निवृत्त मान कार्यकारिणी के राजप्रधान राधिका वर्मा,राजमंत्री जगन्नाथ वर्मा,उपराजप्रधान रामकृष्ण सिरमौर, संरक्षक आर सी वर्मा,उपराजमंत्री द्वय तेजराम वर्मा,लोकमती वर्मा, सचिव हीरा लाल धुरन्धर ,सहसचिव सुरेंद्र वर्मा,कार्यालयीन सचिव शिवकुमार वर्मा,युवाध्यक्ष सौरभ सिरमौर ,महिला अध्यक्ष कौशल वर्मा सहित पदाधिकारियों का सम्मान किया।
***********************
*ये भी रहे उपस्थित*
***********************
खेमनाथ नायक, नीलकंठ वर्मा,घनश्याम वर्मा,शेषनारायण धुरन्धर,सुरेंद्र कुमार नायक,मोहन वर्मा, मुन्ना नायक,जगदीश वर्मा,कमल नारायण नायक,धन्ना वर्मा,रामविशाल ,गीता,दामिनी,माया ,नेहा,कुमारी, सहित दसों राज से काफी संख्या में स्वजातीय उपस्थित थे।
