मनेरी में राज्य स्तरीय फुटबाल स्पर्धा का आयोजन

तुमगांव नागपुर ने अंबागढ़ चौकी को 7-0 से दी मात
डोंगरगांव। समीपस्थ ग्राम मनेरी में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन आज शानदार और रोमांचपूर्ण खेल का नजारा दर्शकों व खेलप्रेमियों को देखने मिला। आज के आयोजन में नगर के पत्रकारों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था।
आज का पहला मैच नागपुर और डोंगरी माईंस के बीच खेला गया, जिसमें नागपुर ने 3 – 0 से डोंगरी माईंस को शिकस्त दी। दूसरा मैच गोंदिया अकादमी तथा डोंगरगांव के बीच खेला गया। रोमांच और टक्कर के इस मैच में डोंगरगांव ने गोंदिया को 1 – 0 से मात दी। इस मैच में गोंदिया को गोल करने के अनेक अवसर मिले और टीम के खिलाडिय़ों ने अनेकों मर्तबा अच्छे मूवमेंट के साथ डोंगरगांव के गोलपोस्ट पर हमला भी किया, परन्तु किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
इस मैच के मध्यान्तर में अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार बालकृष्ण सिन्हा, गोविन्द गुप्ता, प्रेम गोस्वामी, महेन्द्र लेंझारे तथा घनश्याम साव ने दोनों टीम के खिलाडिय़ों तथा निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया। इसके अलावा एमके अत्री, पोहन दास साहू, हेमंत साहू, सुदामा दास साहू, गोपाल नेताम, इन्द्र कुमार गंगबेर, संतलाल कंवर आदि भी उपस्थित थे।
आज का तीसरा मैच तुमगांव नागपुर तथा अंबागढ़ चौकी के मध्य खेला गया। यह मैच शुरू से ही एकतरफा रहा और नागपुर के खिलाड़ी शुरू से ही अंबागढ़ चौकी के खिलाडिय़ों पर भारी रहे। नागपुर की टीम ने मध्यान्तर से पहले 3 गोल तथा मध्यान्तर के बाद 4 गोल किये, इस प्रकार यह टीम 7 – 0 से विजयी रही। आज के मैच में निर्णायक के रूप में स्टेट से मान्यता प्राप्त डेनियल निर्णलकर, विकास वरकडे तथा राकेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। मैच की रनिंग कामेन्ट्री नरेश कुमार साहू ने की।
आज के मैच
आयोजन समिति के अध्यक्ष नोहर साहू ने बताया कि गुरूवार को प्रतियोगिता में कुल चार मैच खेले जायेगें। पहला मैच नागपुर व डोंगरगढ़ के मध्य, दूसरा मैच खुर्सीटिकुल तथा गुमगांव नागपुर के मध्य, तीसरा मैच एनएससी मनेरी व दुर्ग के मध्य तथा चौथा मैच डोंगरगांव व पुलिस इलेवन राजनांदगांव के मध्य खेला जाएगा।
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव—-
—————————-




