*गुरु घासीदास जी जिला नामकरण को लेकर खरोरा के सतनामी समाज ने सहमति पत्र हेतु विधायक को सौपा ज्ञापन*

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ नगर खरोरा के सतनामी समाज द्वारा बलौदाबाजार- भाटापारा जिला को बाबा गुरु घासीदास जिला नामकरण रखे जाने के संबंध में विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा धरसीवा को नगर अध्यक्ष संत नवरंगे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ नगर खरोरा के नेतृत्व में सहमति देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।जिला बलौदाबाजार-भाटापारा बाबा गुरु घासीदास जी एवं गुरु वंशजों का जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है जहां प्रतिवर्ष विशाल गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला आयोजित होते आ रहे हैं जहां देश भर के लाखों की संख्या में विभिन्न जाति धर्म के लोग एवं उनके अनुयाई उपस्थित होकर गुरु दर्शन एवं सतनाम के संदेशों का लाभ प्राप्त करते हैं। लाखों अनुयायियों की भावनाओं एवं आस्था तथा संत गुरु घासीदास बाबा जी के सतनाम संदेशों एवं मानवतावादी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए बाबा गुरु घासीदास जी के सम्मान में जिला का नामकरण हेतु ज्ञापन दिया गया।जिसमें मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ मंडल दास गिलहरे वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता, भोजराम मनहरे प्रदेश सचिव, मुकेश भारद्वाज जनपद सदस्य विधायक प्रतिनिधि ,खूबी डहरिया कोषाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, डागेश्वर जोशी मीडिया प्रभारी , मायाराम वनसे, कमल टंडन, पंकज जांगड़े , हेमलाल ढीढी, मनोज आडिल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।