खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव का माहौल अब रंग ,दिखाने लग गया है,

खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव का माहोल अब रंग ,दिखाने लग गया है, इस बार भाजपा, कांग्रेस के अलावा निर्दलीय, और जनता कांग्रेस सीजी जे की पार्टी ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है, सभी पार्टी अपनी जीत के लिए दम भरते नजर आ रहे हैं, पार्टी के नामी गिरामी नेता, अपने प्रत्याशी के प्रचार में नजर आ रहे हैं.. पहले कभी ऐसा होता था कि सिर्फ दो पार्टी से ही चुनाव हो जाता था, मगर इस बार बागी प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ गई है, जिसका कारण है, की निर्दलीय और अन्य पार्टी में प्रत्याशियों की संख्या बढ़ी है, जिसके कारण, त्रिकोणीय से चतुर्कोणीय चुनाव की स्थिति निर्मित हो गई है, आज वार्ड नंबर 03 से, जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी श्रीमती रूपा सिंह के जनसंपर्क में, जनता कांग्रेस के सभी वार्ड के प्रत्यासियों के साथ अजीत जोगी युवा मोर्चा के सदस्यों में, लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी प्रदेश उपाध्यक्ष, डुमेंद्र लोधी, जिला अध्यक्ष मानपुर मोहला करन साहू, युवा नेता टिंकू देवांगन, लोकसभा महासचिव मुकेश गोस्वामी के नेतृत्व में ग्राम मोंगरा, में घर घर जाकर, श्रीमती सिंह के पक्ष में मतदान कर विजई बनाने कहा गया, युवा मोर्चा के सदस्यों ने, रूपा दीदी, जिंदाबाद, हमारा नेता कैसा हो, रूपा दीदी जैसा हो, के अलावा, जोगी जी एवं देवव्रत जी से संबंधित नारों से जबरदस्त माहोल बना दिया, पूरे वार्ड में सदस्यों के जोश व जुनून चर्चा का विषय रहा, जिसके कारण इस चुनाव में आने वाले परिणाम का पहले ही एहसास हो गया है,
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——


