जोन स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन, बिखरी छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की सतरंगी छटा

खरोरा। ग्रामीण एवं विद्यालयीन प्रतिभाओं को प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर जोन स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायखेड़ा के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालयीन बच्चों सहित गांवों के बच्चे, युवा,और महिला-पुरूषों ने भाग लिए। कार्यक्रम में कुल 9 संकुल अंतर्गत 22 ग्राम पंचायत के करीब 29 गांवों के विभिन्न विधाओं में पारंगत स्थानीय कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुती दी। प्रतिभागियों में 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक उम्र के नवांकुर और पुराने कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद को मिलाकर करीब 150 से भी अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती हुई। छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति और लोक परंपरा से ओतप्रोत गीतों व नृत्यों ने जहां खूब तालियां बटोरी तो वहीं तबला वादन, हारमोनियम और एकल काव्य पाठ ने भी खूब वाहवाही लूटी। पंथी नृत्य, सुवा नृत्य तथा पारंपरिक गीतों ने दर्शकों को झूमने मजबूर कर दिया। तो वहीं एकल और सामूहिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती देख दर्शक वाह-वाह कहते मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावों को मंच देने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को एक बेहतर माध्यम बताया। तो वहीं सभापति राजू शर्मा ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। अंत में विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा कर पुरस्कार वितरित की गई। बता दें कि जोन स्तरीय कार्यक्रम के विजेता टीम ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मीनारायण वर्मा और व्याख्याता जितेंद्र वर्मा ने किया।
इन विधाओं में दी गई प्रस्तुती
कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोकगीत, तबला वादन (शास्त्रीय),हारमोनियम वादन(सुगम), गिटार वादन (भारतीय एवम् पाश्चात्य संगीत), तात्कालिक भाषण के अलावा सुआ नृत्य,पंथी नृत्य, करमा नाच, राउत नाच,एकांकी नाटक, फुगड़ी,कबड्डी, खो-खो, भौंरा,गेड़ी दौड़/चाल, पारम्परिक वेशभूषा तथा बौद्धिक श्रेणी में वाद-विवाद,निबंध, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि, सुमन देवव्रत नायक जनपद पंचायत अध्यक्ष तिल्दा, जनपद सदस्य ठाकुर राम वर्मा, सभापति राजू शर्मा, सोना वर्मा जिला पंचायत सदस्य, डोगेन्द्र नायक, समन्वयक तुलसी राम साहू, जोन प्रभारी एवं प्राचार्य गजेन्द्र कुमार वर्मा,जितेंद्र वर्मा व्याख्याता, दौलत धुरंधर, चंद्रकला वर्मा,व्याख्याता टी.पी. नायक, ज्योति कश्यप, मोती साहू, मोहन लाल नायक,तामेश्वर वर्मा,विष्णु वर्मा,भोलाराम वर्मा, सूर्यकांत ठाकुर,बी.आर.साहू, के.एल. टोप्पो, महेश्वरी वर्मा, सुरेन्द्र नायक, रतिराम मिर्चे, व्यंकटेश्वर वर्मा,ग्राम के जनप्रतिनिधि,सभी संकुल के शिक्षक व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

