सहायक शिक्षक का आंदोलन 11 दिसंबर से ,

*सहायक शिक्षक का आंदोलन 11 दिसंबर से ,अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से नाराज चल रहे सहायक शिक्षक फेडरेशन का आंदोलन अब विधानसभा घेराव के लिए तैयार हैं कमिटि के नाम पर ठगने वाले शासन प्रशासन को अब सहायक शिक्षक फेडरेशन ने धोखा बताते हुए आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लें लिया है,विगत ढाई सालों से फेडरेशन ने हर स्तर पर अपनी मांगों के लिए बात रखी मगर शासन ने केवल कमिटि बनाकर ठगने का काम किया है अब सहायक शिक्षक इनके इस कमिटि के बहकावे मे आने वाले नहीं है ,ब्लॉक स्तर पर 11,12 दिसंबर व 13 को विधानसभा का घेराव के लिए तिल्दा फेडरेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने पूरी तैयारी कर ली है मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी देते हुए प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे बुढ़ा तालाब रायपुर मे धरना प्रदर्शन करने की अध्यक्ष द्वारा संकल्प लिया गया तथा अपने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को अध्यक्ष ने हर हाल मे आंदोलन मे शामिल होने की अपील की है, आज इसी क्रम मे तिल्दा फेडरेशन ने ए बी इ ओ श्री आर्य जी ,मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री पांडे जी को ज्ञापन सौपे ,पूर्व अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ध्रुव के फेडरेशन प्रवेश पर सभी साथियों ने आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किये साथ ही फेडरेशन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया,आज की बैठक सह ज्ञापन देने मे अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा सहित कैलाश बघेल (सचिव),महेंद्र साहू महेंद्र वर्मा, विक्रम सिंह ध्रुव, संतोषी सोनवान ,किरण वर्मा,पुष्पा शर्मा , स्वाति भारद्वाज चेतन दास, राम जी वर्मा, उमेश साहू ,जितेन्द्र साहू ,बर्मन, प्रियंकh शर्मा, राकेश ,रामायण, चित्रांगद, गजेंद्र, धर्मेंद्र, गिरवर सोनी, मुकेश, अनिल पटेल, मंडावी ,निशा साहू ,मानकी साहू, निर्मला वर्मा सहित सहायक शिक्षक शामिल हुए*