ग्राम पंचायत भटगुना में हुआ मितानिनों का सम्मान

मितानिन दिवस के अवसर पर
डोंगरगांव। ग्राम पंचायत भटगुना में बीते दिनों मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, पश्चात् सरपंच चेतन साहू ने मितानिनों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मितानिन बहनों के सहयोग से हमारे ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन का काम शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
इस दौरान उन्होंने मितानिन बहनों को गुलाल लगाकर श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीटीईओ श्रीमती अमृता सलामे, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीलिमा सिन्हा, एएमटी श्रीमती गोदावरी साहू, श्रीमती नंदा सोनटेके, मितानिन चंद्रकुमारी साहू, सगनबाई, मंजू यादव, सरपंच चेतन साहू, सचिव योगेश साहू, रोजगार सहायक वीरेंद्र कुमार साहू, पंच खोरबाहरीन वैद्य, मोहनलाल साहू, पुनीत राम साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——
——————————-




