*पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन*

खरोरा:—– प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ इकाई तिल्दा के द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री बी. एल. देवांगन एवं तहसीलदार श्रीमती सरिता मढ़रिया तिल्दा नेवरा को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया l
ज्ञापन मे माननीय मुख्य मंत्री से मांग की गई है कि वर्ष 1998-99 से कार्यरत शिक्षा कर्मी 1,2,3 की भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग में शासकीय विद्यालयों मे क्रमशः ब्याख्याता/ शिक्षक / सहायक शिक्षक के स्वीकृत एवं रिक्त पदों के विरुद्ध की गई थी! वर्तमान मे छत्तीसगढ़ राज्य मे हमारी कुल संख्या 14000( चौदह हजार ) के आस-पास है! हमारी सेवा नियमिति करण के पश्चात वर्त्तमान मे भी शिक्षा विभाग मे निरंतर जारी है l
एक ही विभाग मे लगातार 23-24 वर्षो से कार्य करने के बाद भी सेवानिवृत्ति हुए शिक्षकों को मात्र 1000/- से 1500/- की पेंशन प्राप्त हों रही है! इस अल्प राशि मे जीवन यापन बहुत मुश्किल हो गया है ज़ब की हमारे पास जमा पूंजी नहीं के सामान है!
अतः संवेदनशील मुख्यमंत्री माटी पुत्र से आग्रह है कि हमारी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आसीम कृपा करेंगे एवं पुरानी पेंशन वर्ष 1998-99 के लिए लागू कर हमारे बुढ़ापे को सुरक्षित करने की कृपा करेंगे!
आज के ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी वर्मा, लीलावती वर्मा, अनामिका नायक,गोपाल प्रसाद वर्मा, मदनलाल वर्मा,विजय ध्रुव, अश्वनी वर्मा,प्रियेश तिवारी आदि शामिल रहे!
