**प्राथमिक शाला केशला में माता उन्मुखीकरण का आयोजन****

खरोरा——प्राथमिक शाला केशला में आज दिनाँक03-12-2021को माता उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवांगन,ललिता देवांगन, रजनी देवांगन के द्वारा माँ सरस्वती के पूजा अर्चना कर किया गया।अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के प्रशिक्षक श्रीमती धनिता शर्मा और प्रभारी गणेश्वरी नवरंगे ने उपस्थित माताओं को अंगना म शिक्षा के12बिन्दुओं पर गतिविधि कराते हुए पुनः चर्चा किया गया।कोविड19,मिडलाइन आकलन,साबुन बैंक की स्थापना पर चर्चा किया गया।शैक्षणिक संगोष्ठी के उपरांत उपस्थित माताओं के बीच कुर्सी दौड़, कंचा दौड़, रस्सी खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कुर्सी दौड़ में प्रथम रजनी देवांगन, अंजू सेन द्वितीय, कंचा दौड़ में प्रियंका बंजारे प्रथम, मनीषा गेंडरे द्वितीय, दूसरे ग्रुप में लक्ष्मी धीवर प्रथम, दुर्गेश्वरी यादव द्धितीय, रस्सी खींच में संतोषी ग्रुप प्रथम रहा।कार्यक्रम के द्धितीय सत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सुश्री पूजा शर्मा का आगमन हुआ।शाखा प्रबंधक ने अपने उद्बबोधन में उपस्थित माताओं को सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन, पीपीएफ,जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा के विषय में विस्तार से बताया, साथ ही कहा कि जिस प्रकार से बुँद बुँद में घड़ा भरता है उसी प्रकार से हम छोटी छोटी बचत करके हम अपनी बच्चियों के भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।प्रतिभागी माताओं को बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सुश्री पूजा शर्मा के हाथों से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सुकृति देवांगन, रानी देवांगन, रेवती देवांगन, सरस्वती, माधुरी, राधा, संतोषी, कमलेश्वरी यादव, पूजा, कुंती धीवर,कंचन धीवर, सुषमा बंजारे, रत्ना, अनमौल कौर, मनीषा गेंडरे, प्रियंका बंजारे,सीमा, राधिका, रेखा देवांगन, जानवी लहरे, गायत्री कुर्रे, विश्वासा धृतलहरे, दुर्गा सारथी,दामिनी, काजल आदि माताएं उपस्थित रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार वर्मा, लता देवांगन, धनिता शर्मा, अंजनी गिलहरे, गनेश्वरी नवरंगे, रेखा देवांगन, जय प्रकाश टंडन, किरण वर्मा, अरूणा वर्मा, इंदू देवांगन का विशेष सहयोग रहा।बैंक ऑफ बड़ौदा से राकेश कुमार यादव,बी सी यशवंत कुमार देवांगन, श्रीमती अनुपमा गायकवाड़, सरिता, जितेन्द्र उपस्थित रहे।आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार वर्मा ने किया।
[: इस अवसर पर50लड़कियों का सुकन्या समृद्धि का खाता खोला गया

Free

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button