जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सौप ज्ञापन

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित ग्राम पंचायत बरनाराकला के आश्रित ग्राम पनियाजोब बांध में केज कल्चर नामक प्रॉजेक्ट लगने वाली हैजिससे मछलियों के लालन पालन के लिए दवाई व दाना डाला जाएगा जिसके कारण पानी दुसित होगी व शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकती है बता की पनियाजोब एक मात्र ऐसा डेंम है जिसकी पानी डोंगरगढ़ नगर वासियों के पीने के लिए सप्लाई होता है औऱ नगर पालिका परिषद के माध्यम से डैम का फिल्टर पानी डोंगरगढ़ शहर के लिए सप्लाई होता है जिससे शहर के सभी क्षेत्र के जनता अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाती है औऱ शहर में शासन के द्वारा घर-घर नल-जल योजना के तहत प्रत्येक घरों में पीने के लिए पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिसका लाभ अभी वर्तमान में पूर्ण रूप से लिया जा रहा है। किन्तु संज्ञान में आया है कि गुप्त रूप से ग्राम पंचायत बरनाराकला तथा नगर पालिका डोंगरगढ़ के बगैर एन.ओ.सी./पत्राचार एवं विभागीय विज्ञापन के पनियाजोब के डैम में मछली पालन हेतु केज कल्चर प्रोजेक्ट की तैयारी चरम पर है। जो मतस्य पालन के लिये बताया जा रहा है। इससे तात्पर्य यह हुआ की केवल चिन्हांकित लोगों के लिए ही लाभदायक साबित हो सकता है। लेकिन इसके विपरित पूरे शहर के जनता को मछली का मल, केमिकल तथा अन्य रासायनिक एवं युरिया युक्त जहरीली पानी भोजन मे परोसा जायेगा। जो धीरे-धीरे शरीर के लिए घातक साबित होगा। आने वाले समय में शहर के जनता के लिए काफी परेशानी का विषय हो सकता है।
किसी एक व्यवसाय के लिए पूरे शहर की जनता को युरिया युक्त जहरीली पानी पिलाया जाना कितना सही होगा। यह जांच का विषय है क्योंकि यदि किसी तालाब या डबरी में मछली पालन किया जाता है तो वहां का पानी पीने योग्य नहीं होता। ठीक इसी प्रकार से पनियाजोब डैम में लगने वाले केज कल्चर प्रोजेक्ट के बाद संभवतः डेम का पानी भी पीने योग्य नहीं होगा। यह सभी भलीभाती जानते है।
यह बहुत ही गंभीर विषय है पनियाजोब डैम में मतस्य पालन हेतु लगने वाले केज कल्चर प्रोजेक्ट को पूर्णतः रोक लगाने एवं भविश्य में इस प्रकार के किसी भी हानीकारक प्रोजेक्ट को जल के साथ जोड़कर न किया जा सके जिसके लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा उचित कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।

नवीन अग्रवाल
(सदस्य कोर कमेटी)
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——