मिथलेश कुमार ठाकुर डोंगरगांव के प्रसिद्ध सेवता राजा के वंशज का आकस्मिक निधन

डोंगरगांव स्वर्गीय मिथलेश कुमार ठाकुर डोंगरगांव के प्रसिद्ध सेवता राजा के वंशज थे।वे 51वर्षके सरल हंसमुख व मिलनसार व्यक्ति त्वं के धनी थे।पूर्व मा शाला मोहड़ में प्रधानपाठक के रूप में कार्यरत थे।उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा ठाकुर भी एक शिक्षिका है,उनके एक पुत्र व एक पुत्री हैं, दोनों उच्च शिक्षित हैं।उनका निधन आज दिनांक 15-6-2022को प्रातः शाला के कर्तव्य रत स्थिति में लगभग साढ़े नौ बजे हृदयाघात से हो गया।जिसे जानकर शिक्षा जगत के साथ साथ नगर स्तब्ध और दुख महसूस कर रहे हैं।उनका अग्नि संस्कार किला डोंगरी में कुलदेवता बूढ़ादेव के समीप पूर्वजों की समाधि के पास शाम चार बजे अंतिम संस्कार किया गया
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***




