अवैध रूप से व्यवसायिक कांप्लेक्स के आवंटन के संबंध में कलेक्टर से शिकायत ——

अवैध रूप से व्यवसायिक कांप्लेक्स के आवंटन के संबंध में आज कलेक्टर महोदय को जनपद सदस्य सुनील कुमार सेठिया, दीपक बिसाई, सुमित पटनायक, सुनील, एवं समस्त पंच, ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सरपंच ग्राम पंचायत राजनगर मोहनलाल भारती एवं सचिव हरीनाथ पटेल के द्वारा वहां के जनप्रतिनिधि को बिना बताए अपने मनमानी ढंग से सक्षम लोग को कांप्लेक्स को आवंटित किए हैं जिसका आज ग्रामवासी पुरजोर विरोध करता है अर्थात उसी के संबंध में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा गया,
शासकीय एवं न्याय संगत रूप से अवैध आवंटन की जांच कर बेरोजगार एवं आवश्यकता वालो व्यक्तियों के साथ डूबा दुकान आवंटन करने हेतु न्याय करने की कृपा करें अन्यथा भविष्य में उग्र आंदोलन करने हेतु हम सभी विवश है

बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट—–