सट्टा एवं दारू का कारोबार बिना किसी भय के धड़ल्ले से चलाया जा रहा है ग्रामीण परेशान पुलिस मौन—–

खुज्जी विधानसभा के डोंगरगांव ब्लाक में ग्रामीण अंचल के ग्राम पंचायत पथरी में धड़ाके से चल रहा सट्टा एवं दारू का कारोबार बिना किसी भय के धड़ल्ले से चलाया जा रहा है ग्रामीण परेशान
जिसका परिणाम ग्रामीण की गरीब आवाम जनता को भुगतना पढ़ रहा है अधिकतर भूमिक वर्ग लोग नगर में विवासरत है जो दैनिक वेतन भोगी है दिन भर मेहनत मजदूरी कर जो आमदनी होती है उसे सट्टा व दारू मैं उड़ा लेते हैं इन सभी गतिविधियों में लिप्त होकर युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है इन सभी गतिविधियों कि बार-बार शिकायत किया जाने के बावजूद शासन प्रशासन माैन है ऐसा जना पड़ता है कि इन्हें शासन द्वारा संरक्षण प्राप्त है
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव—–