*प्रधानपाठक को दी गई ससम्मान विदाई*

*पूर्व माध्यमिक शाला बुडेरा में प्रधानपाठक के पद पर सेवानिवृत्त हुए श्री तुलसी राम वर्मा जी के सम्मान में विदाई समारोह मुख्य अतिथि के रूप मेंश्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी विधायक धरसीवां,अध्यक्षता श्री पंकज कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत बुडेरा, विशिष्टअतिथि के रूप में श्री बी.एल. देवांगन जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा रहे.विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी ने कहा कि शिक्षक तुलसी राम वर्मा जी का इस विद्यालय के प्रति समर्पण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपना शिक्षकीय कार्य प्रारम्भ से लेकर सेवानिवृत्ती तक इस विद्यालय को दिए है ये उनके सेवा भाव को दर्शाता है कि वे कितने समर्पित है, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल. देवांगन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री तुलसी राम वर्मा जी ने अनेकों शिक्षको को प्रेरणा देते हुए तथा एक आदर्श नेतृत्वकर्ता शिक्षक के रूप में निर्विवाद रूप से अपना कार्यकाल पूरा किये है, अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक श्री तुलसी राम वर्मा जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति इंद्राणी वर्मा जी का सम्मान किये, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार संस्था प्रमुख श्री के.आर.वर्मा जी ने किया, कार्यक्रम में उपसरपंच ग्राम पंचायत बुडेरा श्री योगेश साहू सहित पंचायत प्रतिनिधिगण,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा सदस्यगण, गाँव के गणमान्यजन, क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकगण,आस पास के सभी समन्वयकगण, संकुल केन्द्र ईल्दा समन्वयक सहित समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं व आस पास के प्रधानपाठक शिक्षकगण, विद्यालय परिवार बुडेरा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.*