राज्यपाल मुख्यमंत्री से मिलने वार्ड पार्षद रायपुर के लिए साइकिल यात्रा से रवाना

जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर से भाजपा पार्षद धनसिंग नायक साईकिल यात्रा पर राजधानी रायपुर रवाना वार्ड सहित क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर लेकर राज्यपाल महोदया वह मुख्यमंत्री जी से करेंगे चर्चा इनकी यात्रा मंगलमय हो भाजपा पार्षद के साथ भेदभाव और प्रदेश सरकार के नाकामियों को लेकर भाजपा पार्षद धनसिंह नायक ने महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी से मिलने रायपुर के लिए साइकिल यात्रा पर निकले जिसमें नगर पंचायत बस्तर में स्वागत की जिसमें जनता की हित के लिए अपनी यात्रा को लेकर चर्चा की सभी उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग बस्तर चौक में स्वागत किए इस अवसर पर रामानंद मिश्रा मंडल अध्यक्ष उदवो राम नाग छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला सचिव निल कुमार बघेल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक केतन महानंदी महामंत्री भाजपा नरेन्द्र जोशी जग्गेश बघेल नरपत कश्यप प्रसाद राव सूर्य प्रकाश पटनायक रघुराम नायडू महेश मौर्य अन्य नगर पंचायत वासी मौजूद रहे ।
बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट……..