संकुल स्तरीय प्रदर्शनी ´´कबाड़ से जुगाड़ “का सफल आयोजन

खरोरा! संकुल केंन्द्र – गनियारी के छात्रों के द्वारा कम खर्च पर वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के उद्देश्य से स्कुल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निर्देशों के अधीन तिल्दा विकास खंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गनियारी में संकुल स्तरीय ´´कबाड़ से जुगाड़ “अर्थात अनुपयोगी वस्तुओ का बेहतर ढंग से शैक्षणिक सहायक सामग्री निर्माण कर प्रदर्शनी सह प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के शालाओ से सम्मिलित प्रतिभावान छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन से विज्ञानं, भूगोल, गणित, व पर्यावरण के सिद्धांतो व आधुनिक तकनीक पर आधारित मशीनो, यंत्रो व कलाकृति से सम्बंधित एक से बढकर एक चलित मॉडल का प्रदर्शन करते हुए प्रस्तुतिकरण दिया !
इस अवसर पर संकुल प्रभारी, प्रभारी प्राचार्य श्री तारण सिंह नायक ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से बच्चों में कुछ नया करने एवं सीखने का अवसर मिलता है जिन वस्तुओ को हम अनुपयोगी व बेकार समझ कर फेंक देते है या नष्ट कर देते हैं ऐसी कबाड़ हो चुके वस्तुओ से शैक्षणिक गतिविधियों से सम्बंधित मॉडल का निर्माण कर प्रायोगिक व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बल मिलता हैं उन्होंने सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए बच्चों से संवेदात्मक शैली में रूबरू चर्चा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा नियमित रूप से निरंतरता बनाये रखने प्रेरित किया!
आभार प्रदर्शन करते हुए इस आयोजन समिति के प्रभारी समन्वक श्री दुष्यंत कुमार बांधेय ने शिक्षकों व बच्चों का साझा प्रयास व अल्पव्यय पर आकर्षक प्रदर्शनी आयोजन की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व बच्चों के परिश्रम की सराहना किया | संकुल के विभिन्न शालाओं से शामिल प्रतिभागियों में प्राथमिक विभाग से शासकीय प्राथमिक शाला मटियाडीह से अभिजीत प्रथम, व शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार से कुणाल देवांगन द्वितीय स्थान, माध्यमिक विभाग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार से रिया एवं प्राची को प्रथम व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गनियारी से मोहित कुमार वर्मा को द्वितीय स्थान मिला!
निर्णायक मण्डल द्वारा प्रस्तुत परिणामो के आधार पर विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किया गया!
इनकी भूमिका सराहनीय रही
श्री बी. के. नायक व्याख्याता, प्रधान पाठक तुका राम चंद्राकर, राम कुमार धीवर, शेषनारायण वर्मा लखन लाल भारतद्वाज, माधव साहू, विष्णुगिरी गोश्वमी, अभिनव तिवारी,राम कुमार वर्मा, रवि कुमार धीवर, भावेश वर्मा, सुबेसिंह ध्रुव, संतोष कुमार शर्मा, गिरधर प्रसाद साहू, अखिलेश्वर मानिकपुरी, श्रीमती सीमा केशरवानी, सुनीता वर्मा, राधा वर्मा, मधु कोसरे एवं संतोष कुमार रात्रे आदि!