छत्तीसगढ़ आयुष कर्मचारी विकास संघ का प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न

डोंगरगढ़ के पोषण वर्मा बने पोषण वर्मा बने प्रदेश अध्यक्ष
डोंगरगढ़-आज दिनांक 10/07/2022 को रायपुर में निर्वाचन पदाधिकारी पूर्व प्रांताध्यक्ष श्री सुरेंद्र रामटेके जी तथा वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री पुन्नी लाल चौहान जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से प्रांताध्यक्ष श्री पोषण वर्मा जी निर्विरोध चुना गया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री आशीष पाण्डेय एवं प्रांतीय सचिव पद पर श्री हरबंश कुर्रे का निर्विरोध निर्वाचन हुआ तथा निम्नांकित पदों पर निर्विरोध मनोनयन किया गया जिसके अनुसार कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री भगत राम घृतलहरे, उपाध्यक्ष सर्व श्री हेमशंकर श्रीवास, श्री जवाहर साहू, श्री अशोक उपाध्याय, श्रीमती गीता साहू, श्रीमती दीपमाला भगत, प्रांतीय महामंत्री श्री रविशंकर श्रीवास, श्री शंकर लहरे, प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष श्री दिनेश बावनेकर, प्रांतीय सह सचिव श्री विजय बेहरा, श्री चंदेल सिंह नेताम, प्रांतीय प्रवक्ता श्री सौरभ पाण्डेय, प्रांतीय संगठन सचिव श्री लीला राम साहू, प्रांतीय कार्यालयीन सचिव श्री हरेकृष्ण सिन्हा तथा कार्यकारिणी सदस्य सर्व श्री राजकपूर जांगड़े, श्री ओम प्रकाश डहरिया,श्रीमती सुनीता चन्द्रा, श्री संत राम साहू, श्री हरीश चंद्राकर, श्री अनूप गुप्ता, श्रीमती ललिता ठाकुर, श्रीमती योगिता वर्मा, श्रीमती शकुंतला ठाकुर, श्री परमानंद सोनवानी, श्री अजित गुप्ता, श्री रामसेवक परसाई, श्री संजय शर्मा बनाये गये l
इस दौरान लंबित मांगों के विषयों पर चर्चा उपरांत संचालक आयुष से मिलकर ज्ञापन सौंपने अगले सप्ताह नये कार्यकारिणी जाने सहमति बनी l
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट****



