पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जी की त्वरित कार्यवाही आम जानता में देखी जा रही है खुशी

कोरबा

आज दिनांक 21-11-21 को श्री उत्तरा कुमार टण्डन के द्वारा प्रेस क्लब में मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि थाना उरगा में पदस्थ उप निरीक्षक आर एल डहरिया के द्वारा करीब 2 वर्ष पुराने घटना में रिमांड पर भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल को सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त मामले की जानकारी होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है । मामले से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है ,जाँच में पाए गए तथ्यों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा । साथ ही उप निरी आर एल डहरिया को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र कोरबा सम्बद्ध किया गया है ।

कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल जी के नेतृत्व में कोरबा पुलिस टीम वर्क के साथ शासन की धेय के अनुरूप सतत “विश्वास, विकास और सुरक्षा” के सिद्धांत और आदर्शों का अनुशरण करते हुए सदैव जनता के सर्वांगीण नेक हितों में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है

*कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर द्वारा जिला कोरबा पदस्थापना के पश्चात लगातार विभिन्न थाना, चौकी और पुलिस सहायता केंद्र का अवलोकन किया जा रहा है और अपराधों की पहचान, रोकथाम, नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कोरबा पुलिस की स्टाफ को समझाइस दी जा रही है
उनके नेतृत्व में प्रत्येक थाने, चौकी में आगंतुकों और फरियादियों के लिए सहज वातावरण का निर्माण कर प्रत्येक थानों में स्थित हेल्प डेस्क और डायल 112 को जनोन्मुखी बनाये रखते हुए त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है और साथ ही संवेदनशील और मानवीय पहलुओं के साथ निष्पक्ष और पारदर्शी पुलिसिंग करते हुए कोरबा पुलिस को जन सहयोगी और जनमित्र के रुप में बेहतर पुलिसिंग हेतु प्रोत्साहित करने उनके द्वारा सतत दिशा निर्देश दी जा रही है
आम जनता की समस्याओं को सुनने एवम निराकरण करने हेतु मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत दिनों एसपी , आईजी कॉन्फ्रेंस में जनदर्शन लगाने के निर्देश दिए थे ।
निर्देश के पालन करते हुवे पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल ने जनदर्शन लगाने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री भोजराम पटेल प्रति मंगलवार को समय 11 बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं आम जनता से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे|

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button