*घिवरा में सम्पन्न हुआ कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम*

*शास.हाई स्कूल घिवरा में संकुल केन्द्र घिवरा का संकुल स्तरीय “कबाड़ से जुगाड़” प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में श्रीमती उर्मिला उमेश वर्मा जी सरपंच ग्राम पंचायत घिवरा व डॉ.व्यासनारायण आर्य जी सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, अतिथियों ने बच्चों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ द्वारा निर्मित सभी मॉडलों का अवलोकन किया गया है, शास.हाई स्कूल घिवरा के शिक्षक श्री प्रभाकर नायक जी, श्री चन्द्र प्रकाश ढ़ीढ़ी जी, श्री नीलकमल सायतोड़े जी, श्रीमती कविता कुर्रे जी ने निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका निभाये।* *पूर्व माध्य.विभाग से..* *प्रथम स्थान- जान्हवी वर्मा शास.पूर्व माध्य.शाला घिवरा* *द्वितीय स्थान- पंकज कोशले शास.पूर्व माध्य.शाला सिर्री* *प्राथमिक विभाग से….* *प्रथम स्थान – शारदा गायकवाड़ शास. प्राथ.शाला घिवरा* *द्वितीय स्थान – प्रीतम वर्मा शास.प्राथ.शाला खपरीडीह* *सरपंच श्रीमती उर्मिला उमेश वर्मा ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया साथ ही बहुत ही कम समय मे बहुत ही अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये भी दी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. व्यासनारायण आर्य ने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित अद्भुत मॉडलों पर प्रसन्नता व्यक्त किये साथ ही और अच्छा व नया करने की सलाह भी दिए. कार्यक्रम में संकुल केन्द्र घिवरा के सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहें, संकुल समन्वयक कैलाश बघेल ने सभी अतिथियों, शिक्षक शिक्षिकाओं व सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उपस्थिति व कार्यक्रम की सफलता के लिए हृदय तल से आभार व्यक्त किया।*