पहले आवो – पहले पावो के तर्ज पर हो सकता है सहारा इंडिया निवेशकों का भूगतान ; CM हाऊस घेराव के चेतावनी का दिखने लगा असर…विष्णु लोधी

लाखों भोले भाले छत्तीसगढ़ियों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई डूबने नहीं देंगे – विष्णु लोधी
अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने चिटफंड कंपनियों में छत्तीसगढ़ियों का जमा राशि ₹ 5000 करोड़ दिलाने सरकार से की मांग
डोंगरगढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि सहारा इंडिया समूह में लगभग पांच हजार करोड रुपए छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों का पैसा फंसा हुुुुवा है ,जिसे अभी तक नहीं दिया गया है। सहारा इंडिया समूह के प्रमुखों ने सबको गुमराह कर जमाकर्ताओं को भुगतान से वंचित रखा है। विष्णु लोधी ने कहा कि कोविड के कारण सबकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है, सब कर्ज में लदे हुवे है, जीना मुश्किल हो गया है, अब आर – पार की लडाई का समय आ चुका है, लडाई में उन सभी पीडित निवेशकों को शामिल होने के लिए विष्णु लोधी ने अपील की है, कि जिनका पैसा सहारा इंडिया समूह में फंसा हुवा है,उन सभी निवेशकों एवं पार्टी के लोगों को दिनांक 22 नवम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से रायपुर के बूढातालाब स्थित धरना स्थल पर पहुंचने आग्रह किया है, अमीत जोगी की नेतृत्व में वहां पर एक दिवसीय धरना, आमरण अनशन कर पीडित निवेशकों का विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का जबरदस्त घेराव किया जाएगा ! इसके पूर्व अमित जोगी ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र भी लिखा है।
इधर आंदोलन की चेतावनी और पत्र का असर भी दिखने लगा है सरकार के उच्च पुलिस अधिकारी नये डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रदेश के सभी एस. पी. को एफ. आई.आर. और भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं ।मुख्यमंत्री निवास के घेराव की चेतावनी के बाद से सहारा इंडिया समूह के प्रमुखों पर पुलिस अधिकारियों और सरकार द्वारा गरीब पीडित निवेशकों के भुगतान को लेकर भारी दबाव बनाया जा रहा है , जिस कारण सहारा इंडिया समूह के , छत्तीसगढ़ प्रमुख ने , विचार किया है कि “पहले आवो – पहले पावो” के तर्ज पर निवेशकों का भुगतान कर दिया जाये ऐसी खबर मिल रही है। जितने भी आवेदन पहले दिन प्राप्त होंगे उन सभी का भुगतान सर्वप्रथम कराये जाने पर शीघ्र निर्णय हो सकता है , लेकिन कोई लिखित आश्वासन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए सीएम हाउस का घेराव होना तय है।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव