*डॉ साहब की अभूतपूर्व सामाजिक सेवाएं अविस्मरणीय रहेंगी-ठाकुर राम*************************छ. ग.म.कु.क्ष.समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर के निधन* *से समाज में शोक की लहर************************


*खरोरा* तिल्दा राज के विभिन्न ग्रामों में पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार नवनिर्वाचित राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा, मुख्य चुनाव संचालक, पूर्व केंद्रीय कार्यकारिणी एवं जिला पंचायत सदस्य महेश नायक,प्रदेश अध्यक्ष जीवन-ज्योति रक्तदान समिति छ. ग.अनिल वर्मा, मंडल अध्यक्ष धरसींवा डॉ कृष्णकुमार वर्मा,पूर्व उपराजमंत्री प्राणनाथ वर्मा,दौलत धुरन्धर, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष ज्योति प्रकाश वर्मा ,दीपक वर्मा,रामविशाल वर्मा,मोहन बंछोर तामेश्वर वर्मा,मनोहर वर्मा,महेश वर्मा सहित आभार प्रदर्शन करने मोहगांव पहुँचे थे ,जैसे ही पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर के आकस्मिक निधन की खबर मिली आभार ,अभिनंदन कार्यक्रम को स्थगित करते हुए ग्राम के एकत्र स्वजातियों को ततसंबंध में अवगत कराया गया तथा आयोजन स्वरूप को शोक श्रद्धांजलि सभा में तब्दील करते हुए दो मिनट का मौन रखकर विनम्रतापूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राजप्रधान ने कहा कि कृषक हित ,छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता व स्वाभिमान के लिए सदैव संघर्षरत, चेतना यात्रा के माध्यम से जनसहयोग से बहुद्देशीय सामाजिक भवन नरदहा का निर्माण, केंद्रीय उपाध्यक्ष तत्पश्चात केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में अरसे से उनकी अनवरत सामाजिक सेवाएं अविस्मरणीय रहेंगी ।
श्रद्धांजलि सभा में ग्राम मौहागांव के ग्राम प्रमुख खूबचन्द वर्मा के अलावा भुनेश्वर वर्मा,गणेश राम वर्मा,सुरेश वर्मा,नीलकंठ वर्मा,रतिराम वर्मा,गीतेश्वरी वर्मा,आरती वर्मा,रामकुंवर वर्मा,अंजनी वर्मा,नारायण वर्मा,डोमार वर्मा,अंजू वर्मा,रोहणी वर्मा,सावित्री वर्मा,भोलाराम वर्मा सहित स्वजातीय उपस्थित थे ।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button