बाल संरक्षण के तहत कार्यक्रम का आयोजन

भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बाल संरक्षण के तहत कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में हुआ.। इस कार्यक्रम में थाना खरोरा के नगर निरीक्षक रमेश मरकाम ,उपनिरीक्षक बी आर वर्मा, पूर्णिमा तिवारी सहायक उपनिरीक्षक IUCAW रायपुर ,राजकुमारी कामड़े, सहायक उपनिरीक्षक महिला सेल, अमरीका वर्मा प्रधान आरक्षक IUCAW रायपुर ने साइबर क्राइमसे संबंधित ,पोक्सो कानून के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिसमें बच्चों के लिए साइबर सुरक्षा के अंतर्गत बताया गया कि डिजिटल दुनिया में छात्रों को प्रमुख रूप 5 सायबर अपराध के खतरे है जिन्हें विस्तार पूर्वक समझाया गया व बचाव के तरीके भी बताये जैसे अनजान लिंक पर क्लिक न करें।बड़ों की उपस्थिति में ही ऑनलाइन सीखने की कोशिश करें।छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु गुड टच, बेड टच ,सेल्फ डिफेंस से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।यदि कोई बेड टच करता तो अपने परिवार के सदस्यों माता पिता ,भाई बहन या अपने अध्यापक आदि को बताएं।यह अपराध है इसके तहत विविध दंड का प्रावधान है।इसी तरह मानव तस्करी पर भी प्रकाश डाला गया।जिसमें बंधवा मजदूरी मानव अंग प्रत्यारोपण बाल विवाह आदि शोषण है।इससे संबंधित विविध विधियों व अधिनियम की जानकारी दी गई।बच्चों के प्रश्नों के जवाब भी दिये गये।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शाहिना परवीन, व्याख्याता महेंद्र साहू,रीता रानी वर्मा, सुनीता सिंह, ,बृजेश्वरी महिलांगे,गीताजंलि पान,निरूपा साहू,अमर बर्मन सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्रा उपस्थित थे।