डोंगरगांव अनुभिभागीव अधिकारी राजस्य डोंगरगांव राइस मिल का खराब पानी से धान का खराब होने की वजह से मुआजना राशि सहित स्थाई समाधान बाबत्।

जनपद सदस्य क्षेत्र क्र.3. श्रीमती निर्मला सिन्हा व जितेंन्द्र सिन्हा मौके पर जाकर निरीक्षण किया
जहां खेत में गंदा पानी की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है


एस.एस राइस मिल ग्राम नाथू नवागांव राइस मिल का गंदा पानी से श्रीमती कमलाबाई सतनामी का 1 एकड़ धान नुकसान हुआ है अता गोकुल वर्मा मोहन वर्मा केदार वर्मा अगवानी वर्मा इसके आसपास के 10 एकड़ का फसल बुरी तरह से बर्बाद हो चुका है एवं स्कूल बच्चों को आने जाने से आंखों में रारवा घुस जाने से दिक्कत हो रही है
निवेदन है कि कमला बाई पति स्वर्गी श्री कली राम जाति सतनामी ग्राम नाथू नवागांव प.ह.न.04. तहसील डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का निवासी हूं जोकि अपने खेत में धान फसल बोई हूं धान की फसल अच्छी थी लेकिन एस.एस राइस मिल का खराब गंदा केमिकल पानी की वजह से धान का फसल खराब हो गया वहां की राइस मिल मालिक ने अपने जगह पर एक गड्ढा खोद रखा है उस गड्ढा में मिल का

खराब केमिकल पानी भरा है गड्ढे में भरने के बाद वह पानी मेरे खेत बोई हुई तब से आ रहा है या परिस्थिति विगत 3 वर्षों से चला आ रहा है जो मेरी फसल खराब हो रही है तथा मिल मालिक को कहने पर कहां मेरी पानी जा रहा है कहकर धमकी देकर एवं बार-बार कहने को आते हो कहकर भगा दिया जाता है तथा आपने खराब पानी की कोई प्रबंध नहीं करता है ऐसी प्रस्तुति में मेरे ऊपर आर्थिक संकट आ रही है ऐसे में सहकारी समिति का कर्ज नहीं पटा पाऊंगी तथा मेरी जीवन दुभर हो जाएगी अता पता श्रीमान महोदय जी से प्रार्थना है कि मिल का पानी संबधित गड्ढा खोदे जाने एवं जांच कर मुआवज राशि सहित स्थाई समाधान करने की उचित करवाई की जाए।

अभी तक मौके पर नहीं तो कोईअधिकारी पहुंच कर उस जगह जाकर सही जानकारी प्राप्त नहीं की है।

देवेन्द्र डोंगर गांव की रिपोर्ट——