होटल. ढाबा पर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले पर डोगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही

थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव(छ.ग)
होटल. ढाबा पर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले पर डोगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
थाना क्षेत्र के होटल ढाबा के संचालकों के द्वारा शराब पिलाने की सुविधा मुहैया कराये जाने की सूचना पर दिनांक.29.11.2021. को थाना डोगरगढ़ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के होटल एवं ढाबा पर रेड कार्यवाही पर अवैध रूप से शराब पिलाते कपड़े जाने पर नीचे लिखे आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
आरोपी शेष लिखा है नारायण सिन्हा पिता सीता कुमार सिन्हा निवासी धुसेरा के विरुद्ध अपराध क्र.707/2021 धारा.36(च). आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई
आरोपी पुरुषोत्तम सिन्हा पिता लीलाराम सिन्हा निवासी बेलगांव के विरुद्ध अपराध क्र.708/2021. धारा36(च). आबकारी की कार्यवाही की गई
आरोपी टीकम वर्मा पिता भरत वर्मा उम्र 35 साल साकिन बेलगांव के विरुद्ध अपराध क्र.709/2021.36(च) आबकारी की कार्यवाही की गई
आरोपी डोमेशवर सिन्हा पिता तिलक राम सिन्हा निवासी मुदगांव के विरुद्ध अपराध क्र.710/2020. धारा.36(च) आबकारी एक्ट कार्यवाही की गई
आरोपी राजेश साहू निवासी मुसरा के विरुद्ध अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाए जाने पर अपराध क्र.706/2021 धारा4(क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई।
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——