राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मिला गोल्ड मेडल

माकडी/रांधना—राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर जोन की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांधना में अध्ययनरत अशोक कुमार नेताम पिता श्री सोनधर नेताम कक्षा 11 वीं कला के छात्र ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पेंड्रा मरवाही बिलासपुर में आयोजित तावा फेंक प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल कर अपने संस्था वा कोंडागांव जिले का नाम रोशन किया । विजेता छात्र अशोक नेताम के आज स्कूल में आने से साले परिवार की ओर से सालेय परिवार की ओर से सम्मान दिया गया। अशोक नेताम ने बताया कि श्री डी एन नेताम पीटीआई के मार्गदर्शन से मैंने तैयारी कि थी जिनकी अथक प्रयास व सराहनीय योगदान रहा ।
इस अवसर पर संस्था की ओर से छात्र को छात्र छात्राओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट—–