मुख्यमंत्री जी के लोकवाणी का प्रसारण को तिल्दाडीह के ग्रामीणों द्वारा सुना गया*

खरोरा:- माननीय मुख्यमंत्री जी के लोकवाणी प्रसारण के 23 कड़ी में उद्यमिता एवं जनसशक्तिकरण का मॉडल छत्तीसगढ़ विषय पर मुख्यमंत्री जी का संवाद का प्रसारण आज ग्राम पंचायत तिल्दाडीह ,जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के पंचायत भवन में ग्रामीणों द्वारा सुना गया । मुख्य रूप से श्रोताओं में सरपंच श्रीमती रजन पारधी,सचिव कोमल प्रसाद साहू,रोजगार सहायक संतोष वर्मा,जितेंद्र पारधी,ग्रामीण नारद वर्मा,सुंदरलाल साहू,नरेश बंजारे ,सत्तु मानिकपुर,सतकुमार पारधी रामलाल वर्मा,कृष्णा बंजारे,सतीश बांधे, मनोहर बंजारे अमित पांडेय,अन्य ग्रामीण जन श्रोता उपस्थित थे।