14 नवम्बर को रोपेन्र्द की स्मृति में लोधी परिवार के व्दारा “स्मृति वृक्षारोपण”

डोंगरगढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा मेरे भतीजे स्वर्गीय श्री रोपेन्र्द लोधी की स्मृति में उनके प्रथम पुण्यतिथि 14 नवम्बर को “स्मृति वृक्षारोपण” किया जाएगा। वृक्षारोपण का कार्यक्रम लोधी परिवार के व्दारा रोपेन्र्द लोधी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करके वृक्षारोपण करेंगे। इस दौरान उनकी याद में मौन व्रत रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
विष्णु लोधी ने कहा कि रोपित किए गए पौधों की देखरेख का कार्य लोधी परिवार के द्वारा किया जाएगा।
स्वर्गीय श्री रोपेन्द्र लोधी जी के याद में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए यह वृक्षारोपण किया जाएगा। वृक्षारोपण पैतृक निवास ग्राम पुरैना के मुक्ती धाम पर किया जाएगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुखता से लोधी ट्रेवल्स के सुप्रियो श्री सीपर राम लोधी ,श्रीमती अभन बाई लोधी, लोधी कृषि फार्म के संचालक ईश्वर दास लोधी ,श्रीमती जयंती लोधी , अधिवक्ता श्री कमल किशोर लोधी, श्रीमती भूमिजा लोधी , लोधी पेट्रोलियम के संचालक विष्णु लोधी, लेक्चरर श्रीमती उत्तरा लोधी,नारद लोधी,गुलेश्वरी लोधी,शिक्षक श्रीमती कोकिला लोधी, नंदलाल वर्मा, श्रीमती हार बाई वर्मा, हितेश जघेंल,इ.श्रीमती संतोषी जंघेल, डेविड वर्मा, श्रीमती प्रीति वर्मा, ओमप्रकाश जघेंल,इ.श्रीमती करूणा जंघेल, अधिवक्ता दिव्यपाल लोधी,इ. मेघराज लोधी, नयन लोधी,भार्गव लोधी, चाणक्य, पुनम, प्रीतम, कोमल, सोनू, अर्पिता, सानवी, रुद्रा आदि उपस्थित रहेंगे।
विष्णु लोधी