अंबेडकर कॉलेज डोंगरगॉव में नियमित कक्षाए लगाने और छात्रो की बैठक व्यवस्था को व्यवस्थित करने की मांग


एन एस यू आई ने
दिया ज्ञापन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वार अम्बेडकर महाविद्यालय में नियमित क्लास लगाने के लिए और छात्रो के बैठक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ज्ञापन दिया गया छात्र छात्राओं का कहना है कि सभी विषयो की क्लास नियमित रूप से नही लग रही हैं , जिससे दूर – दराज से आने वाले छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस दौरान गिरीश साहू, संजय सोनकर, सेवन्त, टालेश्वर, खिलेश प्रधान, कोमल चंद्रवंशी, विमल मिश्रा, ईशा पाल, मेघा , गीतांजली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
देवेन्द्र डोंगर गांव की रिपोर्ट—-