डोंगरगांव में विकासखंड स्तरीय पठन , लेखन , गणितीय हस्तपुस्तिका व कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन

डोंगरगांव. विकासखंड स्तरीय पठन , लेखन , गणितीय हस्तपुस्तिका व कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन बी टी आई भवन डोंगरगांव में रखा गया , जिसमें सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर एल पात्रे , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री रश्मि ठाकुर व जयंत साहू , बी टी आई प्राचार्य निषाद जी , प्राचार्य सुश्री शोभा श्री बास्तव , बी आर सी अरविंद रतनाकर , कांग्रेस प्रवक्ता श्रुति शुक्ला व श्री मति मीना दुबे शिक्षिका उपस्थित थी ।
सभी प्रतियोगिता को दो भागों में विभाजित किया गया था । जिसमे प्रत्येक संकुल से सभी प्रतियोगिता हेतु 6 बच्चे व दो शिक्षक शामिल हुए । पहले स्तर पर पहली से तीसरी के बच्चो व शिक्षको को रखा गया , और दूसरे स्तर पर चौथी से पांचवी के बच्चो व शिक्षक के बीच सम्पन्न किया गया   पहले स्तर पठन कौशल प्रतियोगिता में संकुल केन्द्र कोकपुर के प्राथमिक शाला अरसीटोला की कु तनुजा प्रथम स्थान पर रही । लेखन कौशल में संकुल बड़गांव चारभांठा के प्राथमिक शाला परना के विनय कुमार प्रथम स्थान पर रहे , गणितीय कौशल में संकुल केंद्र बुध्हुभरदा के प्राथमिक शाला बनहरदी की कु हेतल प्रथम स्थान पर रही , हस्तपुस्तिका कौशल में  संकुल केंद्र कोकपुर के प्राथमिक शाला चिचदो की शिक्षिका श्री मति कोनिका सोनी प्रथम स्थान पर रही । उसी प्रकार दूसरे स्तर के पठन कौशल में संकुल बिजाभाठा के प्राथमिक शाला बिजेभाठा के सौरभ प्रथम स्थान पर रहे , लेखन कौशल में संकुल जंगलपुर के प्राथमिक शाला कोटरासरार से कु खुसबू प्रथम स्थान पर रही , गणितीय कौशल में संकुल तुमलिबोर्ड के प्राथमिक शाला  तुमलिबोर्ड की रुबेन देवांगन प्रथम स्थान पर रही , हस्तपुस्तिका में संकुल अर्जुनी क्रमांक 01 के प्राथमिक शाला अमलीडीह की शिक्षिका श्री मति स्वाति गंधर्व व संकुल गनेरी के प्राथमिक शाला मनेरी की शिक्षिका श्री मति कविता शर्मा प्रथम स्थान पर रही । इसी प्रकार कबाड़ से जुगाड़ के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्राथमिक शाला तुमली बोर्ड की दुर्गा उइके , व द्वितीय स्थान पर प्राथमिक शाला सुखरी से सरस्वती साहू व तृतीय स्थान पर प्राथमिक शाला कोकपुर के शिक्षक संजीव गंधर्व रहे । इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विभाग से भारती वाडेकर संबलपुर प्रथम , खोमेश्वर साहू सिंगारपुर द्वितीय , व श्री मति मनीषा रतनाकर तृतीय स्थान पर रही. सभी चयनित बच्चे व शिक्षक 02 अक्टूबर 2021 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । कार्यक्रम में सभी 23 संकुलों के संकुल शैक्षणिक समन्वयक  , शिक्षक शिक्षिका व बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र हरिहारनो ने किया. उक्त कार्यक्रम की जानकारी राहुल कुमार जैन , संकुल शैक्षणिक समन्वयक कोकपुर ने दी ।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button