थाना प्रभारी के नाम सौपा ज्ञापन

डोंगरगांव : ग्राम पंचायत आरी में चला रहे अवैध शराब बिक्री , जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर ग्राम पंचायत आरी के सरपंच गिरधारी पटेल ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन गिरधारी पटेल ने कह की गांव में बड़े धड़ल्ले के साथ अवैध शराब बिक्री हो रही है साथ ही साथ ताश ,जुआ और कौड़ियो की बाजार लगी रहती है गांव बच्चे, युवा सभी इसके संपर्क में आकर बिगड़ रहे है गांव के महिलाएं गाली गलौच से बहुत परेशान और डरे हुए है आये दिन लड़ाई झगड़ा और गांव के चोरी हो रही है और गांव वाले तथा महिलाएं ने कारोबारी करने वाले गांव में ही रहने वाले दो लोगो खिलाफ (1 यशपाल सिह राजपूत/पिता धनुष सिह राजपूत)2( प्रदीप सिंह राजपूत /धनुष सिह राजपुत)अवैध शराब बिक्री के खिलाफ में लिखित शिकायत किया गया है और थाना प्रभारी जी से जल्द कार्यवाही की मांग की गई है
देवेन्द्र डोंगरगांव की रिपोर्ट—-