दीपावली पर रंगोली व दीप से सजे घर ,गायों की पूजा कर खिलाई खिचड़ी

खरोरा:– अंचल में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीपावली का पर्व अंचल में लक्ष्मी की पूजा कर पटाखे फोड़ कर मनाया गया। उसके बाद गोवर्धन पूजा व मातर की धूम रही । दीपावली पर लोगों ने अपने घर के सामने आकर्षक रंगोली बनाई शाम को घर में सब तरफ दीप जलाएं । शुभ मुहूर्त में देवी लक्ष्मी की विधि-विधान से सपरिवार पूजा की और घर परिवार में सुख समृद्धि व वैभव की प्रार्थना की ।
सभी व्यवसायियों ने दुकान में लक्ष्मी तथा नए खाता बहीं की पूजा की । नगर में मंदिरों में भी भगवान का सिंगार कर विशेष पूजा की गई । बड़े बुजुर्गों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी । दूसरे दिन दिवाली मनाई गई ,गोवर्धन पूजा की गई । पशु पालकों ने परिवार के साथ गाय ,बैलों की पूजा की । दोपहर को गोबर का पहाड़ बनाकर पूजा की गई । मवेशियों को खिचड़ी खिलाकर सोइई बांधी गई । ग्रामीण अंचलों में मातर धूमधाम से मनाया गया ।
ग्राम बेलदार सिवनी ,सिर्री ,कनकी , नवागांव ,तुलसी ,बुडेनी ,पचरी ,माठ , सहित गांव गांव में यादव समाज के लोगों ने पारंपरिक नृत्य राउत नाचा का प्रदर्शन किया । इसके पूर्व फिर दोहा लगाकर मइई के साथ नाचते गांव में गोवर्धन खुदाया । साथ ही भाई दूज पर बहनों ने तिलक लगाकर भाई की दीर्घायु होने की कामना की।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button