भाजयुमो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

डोंगरगांव. जिला सहकारी बैंक डोंगरगांव में कल किसान भाइयों के साथ जो पुलिस द्वारा झूमा झपटी , धक्का-मुक्की एवं लाठीचार्ज हुआ है इस मामले में आज 03-11-2021 भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव वा थाना प्रभारी डोंगरगांव को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए है यदि कार्रवाई नहीं होती है तो दीपावली त्यौहार के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में किसानों के सम्मान के लिए उग्र प्रदर्शन किया जाएगा उक्त अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष – प्रवेश ठाकुर , महामंत्री – मनीष साहू , रोहित गुप्ता , राजा जैन , कोमल साहू , कोषाध्यक्ष-टिलेन्द्र देवांगन , गुलशन पटेल , डॉ भानु सोनी , प्रांजल श्रीवास्तव , अश्वनी पटौदी , चंद्रकुमार साहू , रितिक तिवारी व अन्य युवा मोर्चा के साथी गण उपस्थित थे।
