गांजा बेचते पकड़ा गया आरोपी ,पुलिस के हाथ लगा 60 हजार रुपये का गांजा–

1-पुलिस को मिली सफलता गांजा बेचते पकड़ा गया आरोपी ।
2- आरोपी के पास से 7.500 कि0ग्रा0 गांजा कीमती 60000/- रूपये जप्त ।
थाना डोंगरगांव पुलिस – श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशन मे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी
श्री अर्जुन कुरे, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस कार्यालय राजनांदगांव श्री नासीर बाठी के मार्गदर्शन पर
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध नशीली पदार्थ गाजा /ड्रग्स। सिलोशन पर
अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत नशीली पदार्थों की बिक्री करने वाले
लोगो को पकड़ने हेतु मुखबीर मामुर कर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना
मिला की सेवतापारा डोंगरगांव निवासी नागेश्वर राव अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करता है कि
सूचना पर आरोपी की रंगे-हाथ गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम डोंगरगांव रवाना किया गया । पुलिस
टीम द्वारा मुखबीर के बताये व्यक्ति के घर पहुचकर माल को छुपाने या अफरा-तफरा करने के
पूर्व हमराह गवाहन के संदेही व्यक्ति के घर रेडकार्यवाही कर तलाशी लिया गया । तलाशी दौरान
आरोपी नागेश्वर राव के पास 7.500 किलोग्राम कीमती लगभग 60,000/- रूपये एक प्लास्टिक
बोरी मे रखे मिला । आरोपी को पुरा नाम पता पुछने पर अपना नाम नागेश्वर राव पिता स्व0
अप्पाराव उम 49 साल निवासी वार्ड नं0 03 सेवतापारा डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का बताया
जिन्हे उक्त गांजा रखने के संबंध में पुछने पर बिक्री करने हेतु रखना बताया गया । आरोपी
नागेश्वर राव का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस0 एक्ट का पाये जाने से आरोपी के
विरूद्ध अप030 125/2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस0 एक्ट कायम कर ज्यूडिशियल रिमांड पर
भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में – उप निरी0 प्रदीप कंवर, सउनि0 अना राम साहू, शरद कुमार
मसी , म0प्र0आर0 माया सिंह गौर , आर0 परवेश वर्मा आर0 गौरव शेण्डे आर0 चितेश ,
आर0 बिरंची टंडन , आर योगेश साहू आर0 सत्येन्द्र का सहयोग रहा है ।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-