धनतेरस पर्व के चलते बाजार हुआ गुलजार

कोविड-19 के बाद धनतेरस पर इस बार बाजार में काफी अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है विशेष संयोग और शुभ मुहूर्त पर खरीदारी करने के लिए ग्राहक पहुंचने लगे हैं इसके चलते दुकानदार के चेहरे खिले हुए है ऐसा लगता कि आम लोगों से करोना का डर खत्म हो गया है फिर भी लोग मास्क लगाकर खरीदारी के आ रहे हैं विशेष तौर पर

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदने से वर्षभर परिवार में तरक्की बनी रहती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोग खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं सभी अपनी हैसियत और पसंद के हिसाब से खरीदारी रहे हैं ऐसा माना जाता कि धनतेरस पर हर वर्ग और हर उम्र के व्यक्ति उम्मीद को जगा रखने के लिए खरीदारी करता है।
हिंदू धर्म के अनुसार धनतेरस पर खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है इसी के चलते आज धनतेरस पर बाजार में धन की वर्षा हो रही है शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से बजाएं गुलजार रहा। आज धनतेरस पर शुभा से ग्राहकों की भीड़ उमड़ी धनतेरस के लिए व्यापारी ने पहली तैयारी कर रखी थी।
नगर के तिगड्डा चौक , पुराना बस स्टैंड से तक व्यापार गुलजार रहा दिवाली की खरीदारी से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे । धनतेरस पर भी उम्मीद के अनुरूप ही बाजार में रौनक छाई रही। इलेक्ट्रॉनिक , कपड़ा ,सराफा ऑटोमोबाइल मार्केट में करोड़ों का कारोबार हुआ । लोगों पर पहले से सामानों की बुकिंग पर डिलीवरी धनतेरस पर लिया गया। धनतेरस पर बाजार में रौनक छाई हुई विशेष दिवाली ऑफर का लाभ उठाने पहुंच रहे हैं।
धनतेरस के अवसर पर कपड़ा , सराफा ,ऑटोमोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक व किराना ,बर्तन ,मिठाई की जमकर खरीदारी हुई । लोग शुभ मुहूर्त पर खरीदारी करने बाजार में उमड़ पड़े । सुबह 11:बजे से ही खरीदारी शुरू हुई जो जारी रहा।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button