पुलिस प्रशासन के द्वारा गरीब किसानों से मारपीट और मीडिया कर्मी से दुर्व्यवहार करना निंदनीय: टिलेन्द्र देवांगन

डोंगरगांव. भाजयुमो माडल कोषाध्यक्ष टिलेन्द्र देवांगन भूपेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की जिला सहकारी बैंक डोंगरगांव में जो घटना घटी है वे निन्दनीय है छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कॉग्रेस पार्टी के द्वारा बार बार सुनने को मिलता है कि उनकी पार्टी किसान हितैषी है किन्तु आज की जो घटना घटी है साफ तौर पर सरकार को झूठा घोषित करती है आज डोंगरगांव थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी चंद्राकर के द्वारा गरीब किसानों से मारपीट धक्का-मुक्की करना बड़े ही शर्म की बात है वीडियो वायरल भी हो रही है साथ ही एक मीडिया कर्मी से जबरदस्ती मोबाइल छीनना और दुर्व्यवहार करना शासन प्रशासन की तानाशाही कह सकते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि है भूपेश राज में आला अधिकारी अपने पावर का दुरुपयोग कर रही है आज जिला सहकारी बैंक मर्यादित डोंगरगांव आज किसानों के खाते में आई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि लेने किसान बैंक पहुंचे थे 2 दिन बाद दीपावली का पर्व है इसलिए किसान भाइयों की भीड़ बैंक में हुई और देखते ही देखते चंद्राकर का गुस्सा गरीब किसानों पर टूट पड़ी डंडा लहराते हुए मारपीट धक्का मुक्की करने लगे पुलिस कर्मी चंद्राकर के द्वारा तानाशाही रवैया अपना कर गरीब किसानों से धक्का-मुक्की देश के चौथे स्तंभ मिडिया कर्मी से जबरदस्ती मोबाइल छीनना एवं अभद्र व्यवहार करना निंदनीय है और अपने पद पर तानाशाही करने वाले अफसर को तत्काल बर्खास्त कर पद मुक्त कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए




