छ.ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का मतदान शांति पूर्ण संम्पन्न।

खरोरा-आज छ.ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव खरोरा नगर ईकाई के मतदाताओं ने स्वामी विवेकानंद कन्या उ.मा.शाला खरोरा में स्थित मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर केंद्रीय अध्यक्ष एवं तिल्दा राजप्रधान चुनाव हेतु शांति पूर्ण मतदान किया।शांति पूर्ण चुनाव संचालन के लिए तीन मतदानकेंद्र128,129,130 बनाया गया था।तीनों मतदान केंद्र में कुल मतदाता589जिसमें पुरूष 292एवं 297थे, इसमें से पुरूष मतदाता174एवं 169कुल 343मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मत दिया, मतदान का कुल प्रतिशत58.81रहा।चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने में क्षेत्र प्रधान नगर प्रमुख श्री महेश कुमार वर्मा, सेक्टर प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, संजय कुमार वर्मा, मतदान अधिकारी आशाराम वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, प्रभाकर नायक, लक्ष्मण सिंह वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, संजय कुमार बंछोर, चन्द्रभूषण धुरंधर, रतन लाल वर्मा, आलोक बघेल, कैलाश बघेल, लखेश्वर वर्मा,एवं नगर के कमल नारायण वर्मा, धनेश वर्मा, यशवंत वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, खरोरा थाना प्रभारी, आरक्षकगणों ने सहयोग प्रदान किया।
