जनता जोगी कांग्रेस ने बूथ प्रबंधन कमेटी की गठन की बैठक संपन्न

डोंगरगांव. बूथ प्रबंधन कमेटी की गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के आदेश अनुसार खुज्जी विधानसभा व मोहला मानपुर विधानसभा बुथ गठन की जिम्मेदारी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है जिसके तहत में 29 को खुज्जी विधानसभा के छुरिया ब्लाक एवं कुमर्दा ब्लॉक की संयुक्त बैठक रखी गई. जिसमें अंताव्यवसायी एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटीला जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री पदम सिंह कोठारी जी, खुज्जी विधानसभा के प्रभारी व एआईसीसी मेम्बर श्रीमती क्रांति बंजारे, विधायक श्रीमती छन्नी साहू जी, प्रदेश महिला सचिव श्री मति विभा साहु, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश जैन , अब्दूल खान, पूर्व विधायक प्रकाश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अलाली राम यादव,महामंत्री पंकज बांधव, चुम्मन साहु , कोषाध्यक्ष मोती साहु , नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा,महिला जिला अध्यक्ष रामछत्री चंन्द्रवशी प्रवक्ता राहुल तिवारी, ब्लाक महिला अध्यक्ष चन्द्रिका वर्मा, जिला पंचायत सदस्य कांती भंडारी, जनपद सदस्य विपिन यादव,तरुणसिन्हा,रामकुमार साहू धर्मेंद्र साहु,ललित साहू आरिफ खान, सहित कांग्रेस के सम्मानित पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण के गरीमामयी उपस्थिती में बैठक सम्पन्न हुई