नगर के युवा को मिला छत्तीसगढ़ मिस्टर टैलेंटेड का अवार्ड

डोंगरगांव – नगर के युवा को मिला छत्तीसगढ़ मिस्टर टैलेंटेड का अवार्ड नगर में प्रतिष्ठित व्यवसायी उत्तम देवांगन(सतोषी) के सुपुत्र सत्यम कुमार देवांगन ने भिलाई (महेन्द्र रिजोट) में आयोजित छत्तीसगढ़ मिस्टर मिस $ मिसेस ग्लेमेरिस ऑफ छत्तीसगढ़ में भाग लिया जिसमे उन्होंने मिस्टर टैलेंटेड का खिताब जिता इस प्रतियेगिता में पूरे प्रदेश के लगभग 500 लोगो के भाग लिये जिसमे 25 लोगों का चयन हुआ. आयोजन के मुख्य अतिथि भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव थे निर्णायक यूथ आइकॉन प्रीत नरूला थे.