श्री योग वेदांत सेवा समिति दीपावली के पूर्व बाटेंगे गरीबों को जीवन उपयोगी वस्तुएं

दिवाली के उपहार उन तक पहुंचे,जिन तक किसी की नजर न पहुंचीं : विष्णु लोधी
डोगरगढ़ – श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक विष्णु लोधी ने कहा कि कल दिनांक 30/10/21और 31/10/21 को दो दिवसीय, सुबह 10 बजे, लोधी पेट्रोलियम से दीन दुखियों, गरीबों की सेवा करने के लिए संत श्री आशारामजी बापु के साधकों द्वारा दरिद्र-नारायण में भंडारे के साथ साथ उनके जीवन उपयोगी, कंबल, साड़ी टी-शर्ट, चावल, आटा, तेल ,दीया, बाती ,माचिस, लक्ष्मी माता की फोटो, कैलेंडर, मिठाई आदि वस्तुएं बांटी जाएगी। जिसमें प्रमुख रुप से डोगरगढ़ शनि मंदिर, वृद्धाश्रम बछेराभाटा, खरकाटोला, चिद्दो, गाजमर्रा, मक्काटोला, डिगोकाल, मोतीपुर, गोविंदपुर, लाल बहादुर नगर ,मानिकपुर, रामटोला, धनढ़ोगरी, खैरवार, पिनकापार, टप्पा नवागांव, मेरेगांव, डुडेरा ,बोदेला, मुड़पार,राका,हरणसिंगीं,कोलेन्द्रा, बेलगांव,डारागाव,भडारपुर ,माटेकटा,आदि गांव शामिल है।
विष्णु लोधी ने कहा दिवाली के उपहार उन तक पहुंचे,जिन तक किसी की नजर न पहुंचीं।विष्णु लोधी ने क्षेत्र के सभी साधकों को सेवा का अधिक से अधिक लाभ लेने व समस्त साधकों को सेवा के लिए उपस्थित होने की अपील की है।
विष्णु लोधी