*स्वास्थ्य कर्मियों की संवेदनशीलता व समर्पण वंदनीय-डॉ गुलाब टिकरिहा*************************100 करोड़ टीके पूर्ण होने पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित* ***********************


*खरोरा* ——-भारत में 100 करोड़ देशवासियों का टीकाकरण पूर्ण होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगोली के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं केन्द्रीय रेलवे बोर्ड भारत शासन के सदस्य डॉ गुलाब सिंह टिकरिहा ने कहा कि “स्वस्थ शरीर ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है”और वैश्विक महामारी कोविड- 19 के लगभग 18 महीने के संक्रमण काल में विश्व का हर व्यक्ति इस वैश्विक त्रासदी के दौरान अपने-अपने स्तर पर जीवन रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा था, ऐसे संकट के दौर में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने घर परिवार यहाँ तक जीवन की परवाह न करते हुए लाखों लोगों की प्राण रक्षा की है।जहाँ व्यक्ति संक्रमित होने की आशंका से अपनों से भी दूरी बनाने विवश था वहीं ये फ्रंट लाइन वर्कर अपनी जिंदगी दाँव पर लगाकर लोगों की जानें बचाई यहाँ तक कई चिकित्सकों ने अपने प्राणों की आहुति भी दे दी ,उनके त्याग,सेवा और समर्पण को वन्दन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज का दायित्व बनता है कि इनकी हौसला अफजाई के लिए इनके प्रति सदैव सम्मान का भाव रखें। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के सबसे बड़े विकासशील लोकतांत्रिक राष्ट्र में व्यापक स्तर पर टीकाकरण एक बड़ी चुनौती थी, आज हमने जनजागरूकता के चलते 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण पूर्ण करने का एक बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता पाई है और ये संभव हो पाया है देश के दूरदर्शी ,संवेदनशील प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और केंद्र सरकार की संकल्पशक्ति के कारण।
डॉ टिकरिहा ने महामारी संक्रमण काल में खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी द्वारा जरूरतमंदों को समय-समय पर आवश्यक सामग्री वितरण कर की गई जनसेवा से सम्बद्ध सुकृत्यों को सराहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दौलत धुरन्धर ने तथा अस्पताल प्रबंधन प्रमुख राधिका वर्मा ने कृतज्ञता जाहिर की।
*भाजपा मंडल अध्यक्ष खरोरा नरेंद्र सिंह ठाकुर* ने कहा कि हिंदुस्तान विश्व का पहला देश है जहाँ देशवासियों के लिए कोरोना के निशुल्क टीके उपलब्ध कराये गए तथा वैश्विक संकटकाल में विश्व के अनेक देशों को भी टीके भेजकर *वसुधैव कुटुम्बकम* का संदेश दिया है जिससे मानवता के पैमाने पर राष्ट्र खरा उतरा है और ये हिंदुस्तान के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी की मानवतावादी सोंच व राष्ट्रवादी चिंतन का परिचायक है ।

श्री ठाकुर ने केंद्र सरकार की उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री को बधाई दी तथा उन्हें राष्ट्र के गौरव का प्रतीक बताया।उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों व अस्पताल प्रबंधन की कर्तव्यनिष्ठता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
*अतिथियों ने किया चिकित्सकों का अभिनंदन*

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष व राइसमिल अध्यक्ष दाऊ अनिल नायक,कोषाध्यक्ष व राजपूत महासभा सचिव राजकुमार सिंह ठाकुर,मंडल उपाध्यक्ष डोमार धुरन्धर, जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग सुरेंद्र वर्मा,मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग परस नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा अनिल सोनी,सभापति पूर्णेन्द्र पाध्याय,, दीपक धनकर,पार्षद एवं रामराज परिवार प्रमुख तोरण ठाकुर,पूर्व एल्डरमेन एकनाथ पाटिल, सरपंच झुकुराम बाँधे, उपसरपंच विजय वर्मा, पूर्व उपसरपंच जितेंद्र वर्मा,ग्रामसभा अध्यक्ष कुबेर सिंह हनुमन्ता आदि अतिथियों ने चिकित्सकों का भाल तिलक, शाल श्रीफल भेंटकर तथा मुँह मीठा कर अभिनन्दन किया।
***********************
*ये हुए सम्मानित*
***********************
अस्पताल प्रबंधन प्रभारी चिकित्सक राधिका वर्मा , मनीषा मसीह(ए एन एम), इश्वरी वर्मा(एल एच वी), पूनम चंद्राकर(फार्मासिस्ट), अविनाश सिंह(एन ओ), धनेश्वरी वर्मा(एस एन),अनिता रानी ध्रुव(एस एन),महेन्द्र सिंह राजपूत(पी ए डी ए),मर्लिन जोसे (ए जी),रेणुका वर्मा(कम्प्यूटर ऑपरेटर),एम आर वर्मा(पर्यवेक्षक),श्रवण वर्मा,केजबती डहरिया ।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button