लोधी पेट्रोलियम में नि:शुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य शिविर संपन्न

स्वास्थ्य सेवा, तीर्थयात्रा से कम नहीं : विष्णु लोधी
डोंगरगढ़. लोधी पेट्रोलियम के संचालन विष्णु लोधी के व्दारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार को लोधी पेट्रोलियम में आयोजित हुआ। लोधी पेट्रोलियम के संचालक विष्णु लोधी ने कहा कि सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 208 नेत्र रोगियों की जांच की गई। जिसमे 65 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका ऑपरेशन हॉस्पिटल ले जाकर निशुल्क किया जाएगा।शेष 143 लोगों को निःशुल्क चश्मा दिया गया। शिविर का उद्घाटन लोधी पेट्रोलियम के संचालक विष्णु लोधी के पिता जी श्री सीपर राम लोधी जी ने फिता काट कर किया।

शिविर में क्रिश्चियन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. यस साहू एवं सहयोगी अकाश देशमुख , तुलेश्वर नेताम, गेंद लाल साहू ने रोगियों को जांच कर परामर्श दिया। आगे विष्णु लोधी ने कहा स्वास्थ्य सेवा , तीर्थयात्रा से कम नहीं है। शिविर के दौरान बीपीसीएल के एरिया मैनेजर ध्रुव पटेल, उत्तम पटेल, ईश्वरदास लोधी, भगवती वर्मा, मेघराज लोधी, नयन लोधी ,भार्गव लोधी, यशवंत साहू ,लिकेश्वर वर्मा, डिकेश्वर पटेल, हुमेश वर्मा, हुकू वर्मा, योगेश कंट्रा,एवं लोधी पेट्रोलियम के डीएसएम ने रोगियों को उपचार में सहयोग किया।
विष्णु लोधी
