ग्रामीणों की फुकार घास भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए

जनपद पंचायत सरायपाली ग्रामपंचायत लमकेनी स्थित समस्त घास भूमि पर गॉव के दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसके लिए ग्राम में बैठक में गोठान निर्माण की जगह सुनिश्चित करके प्रस्ताव दिए है। जिस भूभाग को ग्रामीणों के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। उसी भूभाग को पंचायत में कई सालों से खेल मैदान, गोठान आदि बनाने के लिए चिन्हाकित किया गया था। परन्तु कुछ लोगों द्वारा अपनी निजी स्वार्थ के कारण बेजा कब्जा बचाने का लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसमें राजस्व कर्मचारी भी लिप्त नज़र आते है। पहले सर्वे में पटवारी द्वारा रास्तें के बारे में भी आश्वस्त किया गया था पर अभी पटवारी द्वारा रास्ता न होने का बाहाना बनाया जा रहा है। जिससे पटवारी के व्यक्तित्व पर संदेह होना लजीमी है।
ग्रामीणों द्वारा दिये गए प्रस्ताव को निरस्त करने का प्रयास उन लोगों द्वारा किया जा रहा है। जो गौचर भूमि के बड़े-बड़े भूभाग कब्जा किये हुए हैं। और वे सक्षम किसान है। महोदय प्रस्ताव दिया गया लगभग 35 पैतीस एकड़ का भूभाग है एवं उससे लगा हुआ वन विभाग की भूमि है। गौओं के चरागाह निसारी एवं गोठान के लिए यह सर्वदा उचित है।
इसमें राजस्व कर्मचारियों के सलाह भी संदेह के दायरे में है।
इसकी शिकायत ग्राम के ग्रामीणों के द्वारा तहसीलदार सरायपाली को किया गया है। जिसमें बताया गया है कि गोठान निर्माण के लिए भूमि निश्चित किया गया था। लेकिन उक्त भूमि को सम्पन्न किसानों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। लेकिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली द्वारा अचानक एक दिन गॉव में आकर खसरा नंबर 845 में काबिज भूमिहीनों को धमकाकर वहाँ गोठान निर्माण किया जा रहा है। जबकि गॉववालों के द्वारा आपत्ति करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों के विरुद्ध पुलिस में FIR दर्ज करवाने की धमकी दी जा रही है। जिससे गरीब भूमिहीन आहत है तथा गॉव में अशांति भंग होने की पूरी संभावना है। स्थिति को देखते हुए साधुवाद से ग्रामसभा के द्वारा प्रस्तावित स्थल पर ही गोठान का निर्माण किया जाए और राजस्व अभिलेखों में दर्ज समस्त शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर ग्राम पंचायत लमकेनी को अतिक्रमण मुक्त ग्रामपंचायत बनाने में राजस्व विभाग अपना पूरा सहयोग प्रदान करे।
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन